scorecardresearch

Covid-19 Updates: फिर डराने लगा कोरोना, 1 दिन में करीब 13 हजार मामले, दिल्ली-मुंबई बना सेंटर

देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले बढ़कर 63063 हो गए हैं. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के चलते 14 लोगों की मौत भी हुई है.

देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले बढ़कर 63063 हो गए हैं. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के चलते 14 लोगों की मौत भी हुई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Covid-19 Updates: फिर डराने लगा कोरोना, 1 दिन में करीब 13 हजार मामले, दिल्ली-मुंबई बना सेंटर

पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना वायरस के 12847 नए मामले सामने आए हैं. (File)

Covid-19 Update in India: भारत में कोरोनावायरस एक बार फिर डरा रहा है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 12847 नए मामले सामने आए हैं. लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले 12 हजार से ज्यादा रहे हैं. बुधवार को देश 12,213 मामले सामने आए थे. यानी बुधवार के मुकाबले गुरूवार को कोरोना के 634 मामले ज्यादा आए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,70,577 हो गई है.

एक्टिव मामले बढ़कर 63063

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अपना डेटा जारी करते हुए कहा कि देश में एक्टिव मामले बढ़कर 63063 हो गए हैं. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के चलते 14 लोगों की मौत भी हुई है. महामारी की शुरुआत से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 524817 हो गई है. जबकि अबतक 42682697 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं.

2.35% हुआ पॉजिटिविटी रेट

Advertisment

हेल्थ मिनिस्ट्री के डाटा के अनुसार डेली पॉजिटिविटी रेट 2.35 फीसदी हो गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.38 फीसदी है. नेशनल रिकवरी रेट 98.65 फीसदी है. जबकि डेथ रेट 1.21 फीसदी है. देश में अबतक कुल 1,95,84,03,471 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. 24 घंटों में 15,27,365 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है.

दिल्ली में 1 दिन में 1016 मामले

देश की राजधानी में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं. बीते 24 घंटों में दिल्ली में 1016 नए मरीज सामने आए. कुल एक्टिव मामले 3948 हो गए हैं. वहीं अबतक दिल्ली में कोरोना के 1887055 मरीज आ चुके हैं. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में कोरोना के 7100 नए मामले आए हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी के करीब पहुंच गया है जो इस महीने के 7 तारीख को 1.92 फीसदी था.

महाराष्ट्र व केरल का हाल

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 2879 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अबतक कुल 7755183 केस आ चुके हैं. अभी एक्टिव केस 20634 हैं. वहीं केरल में एक दिन में 2156 नए मामले आए हैं और एक्टिव केस 19210 हो गए हैं. केरल में अबतक कुल 6500244 मामले सामने आए हैं.

Corona Kavach Covid 19 Coronavirus Covid Vaccine Mumbai Delhi