/financial-express-hindi/media/post_banners/CIYQiqzusxLQcJksaydY.jpg)
बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामले फिर 17 हजार के पार चल गए हैं. (File)
Coronavirus Updates in India: देश में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामले फिर 17 हजार के पार चल गए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस के कुल 17,073 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इसके चलते 21 लोगों की मौत भी हुई है. एक दिनी मामलों में उछाल आया है. एक दिन पहले के मुकाबले 1844 संक्रमित मरीज अधिक आए हैं. नए मामलों के साथ देश में एक्टिव केस 92,576 पहुंच गए हैं. दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा डरा रहे हैं.
अबतक 5,25,020 डेथ
कोरोना वायरस के चलते बीते 24 घंटों में जहां 21 मरीजों की डेथ हुई, वहीं इसके चलते कुल मौतों की संख्या 5,25,020 पहुंच गई है. नए मामलों के साथ देश में अबतक कुल मरीजों की संख्या 4,34,07,046 हो गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार अब एक्टिव मामले 94420 हो गए हैं, जबकि अबतक कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 42787606 पहुंच गई है. एक दिन में 15208 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए. (1844)
पॉजिटिविटी रेट 5.62 फीसदी
देश में पॉजिटिविटी रेट 5.62 फीसदी हो गया है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.39 फीसदी है. अभी देश में एक्टिव केस कुल मामलों के 0.22 फीसदी हैं. डिस्चार्ज रेट 98.57 फीसदी है, जबकि डेथ रेट 1.21 फीसदी पर बना हुआ है. अबतक देशभर में कुल 1,97,11,91,329 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. एक दिन में 2,49,646 लोगों को कोरोना का टीका लगा है. एक दिन में 3,03,604 लोगों की जांच हुई.
दिल्ली, मुंबई का हाल
दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 1665 नए मामले सामने आए हैं और 4 डेथ हुई. अबतक राज्य में कुल 1900206 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में एक्टिव केस 4939 हो गए हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो वहां 1 दिन में कोरोना के 6213 मामले सामने आए हैं और 5 डेथ हुई है. ये सभी 5 डेथ मुंबई में हुई है. मुंबई में 356 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में अब एक्टिव केस 24608 हो गए हैं, जबकि अबतक 7790153 मामले आ चुके हैं. केरल में एक दिन में 3491 नए मामले आए. राज्य में एक्टिव मामले 27772 हो गए हैं, जबकि अबतक कुल 6526341 मरीज राज्य में सामने आ चुके हैं.