scorecardresearch

COVID-19 Drug: Zydus Cadila ने उतारा Remdesivir का सबसे सस्ता जेनेरिक वर्जन 'Remdac', जानें 100 mg शीशी की कीमत

जायडस कैडिला के मुताबिक, यह दवा उसके वितरण नेटवर्क के जरिए पूरे देश में उपलब्ध होगी.

जायडस कैडिला के मुताबिक, यह दवा उसके वितरण नेटवर्क के जरिए पूरे देश में उपलब्ध होगी.

author-image
PTI
New Update
Zydus Cadila launches Remdac, cheapest generic version of Remdesivir at Rs 2,800 per vial in India, covid19 vaccine, covid19 drug, covid19 medication, coronavirus, coronavirus vaccine

Zydus Cadila launches Remdac, cheapest generic version of Remdesivir at Rs 2,800 per vial in India, covid19 vaccine, covid19 drug, covid19 medication, coronavirus, coronavirus vaccine जायडस कैडिला कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की कोशिश भी कर रही है और ZyCov-D नाम की यह वैक्सीन क्लिनिकल परीक्षण के दूसरे चरण में है.

COVID19 Drug: जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपयोगी दवा Remdesivir को रेमडेक (Remdac) ब्रांड नाम से भारतीय बाजार में पेश किया है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रेमडेक की 100 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 2,800 रुपये है, जो भारत में उपलब्ध Remdesivir का सबसे सस्ता ब्रांड है. जायडस कैडिला के मुताबिक, यह दवा उसके वितरण नेटवर्क के जरिए पूरे देश में उपलब्ध होगी.

Advertisment

Remdac सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी. कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. शरविल पटेल ने कहा, ‘‘रेमडैक सबसे सस्ती दवा है, क्योंकि हम चाहते हैं कि कोविड-19 के इलाज में अधिक से अधिक मरीजों तक यह दवा पहुंच सके.’’ इस दवा के लिए सक्रिय दवा घटक (एपीआई) की मैन्युफैक्चरिंग समूह की गुजरात स्थित यूनिट में की गई है. जायडस कैडिला कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की कोशिश भी कर रही है और ZyCov-D नाम की यह वैक्सीन क्लिनिकल परीक्षण के दूसरे चरण में है.

ये कंपनियां भी ला चुकी हैं Remdesivir का जेनेरिक वर्जन

Zydus Cadila भारत में Remdesivir का जेनेरिक वर्जन लॉन्च करने वाली पांचवीं कंपनी है. इससे पहले Hetero Labs, Cipla, Mylan और Jubilant Life Sciences भी एंटीवायरल दवा Remdesivir का जेनेरिक वर्जन देश में लॉन्च कर चुकी हैं.

Coronavirus Latest Live Updates

भारत में कोरोना के मामले 24 लाख पहुंचने के करीब

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मु​ताबिक, 24 घंटे में रिकॉर्ड 66999 नए केस मिलने के बाद भारत में कोविड19 के कुल केस 23,96,637 हो चुके हैं. इसमें से 6,53,622 सक्रिय मामले हैं. जबकि 16,95,982 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं.  देश में कोरोना से अभी तक 47,033 मौतें हुई हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 12 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 2,68,45,688 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,30,391 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.