scorecardresearch

Covid-19 Live Updates: महाराष्ट्र में 4841 नए मामले, दिल्ली में 3390 नए केस

Coronavirus: दुनिया में कोविड-19 पॉजिटिव मामले 9,527,123 हो गए हैं. इससे अब तक 484,972 लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus: दुनिया में कोविड-19 पॉजिटिव मामले 9,527,123 हो गए हैं. इससे अब तक 484,972 लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
FE Online
New Update
covid19 live updates coronavirus vaccine coronavirus drug coronil covid19 cases delhi, coronavirus maharashtra

Image: PTI

covid19 live updates coronavirus vaccine coronavirus drug coronil covid19 cases delhi, coronavirus maharashtra Image: PTI

coronavirus in india LIVE Updates: भारत में कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर दिन अब औसतन 14-15 हजार के बीच नए मामले आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 25 जून सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड19 केस 4,73,105 हो गए हैं. इनमें से 1,86,514 सक्रिय मामले हैं. वहीं, अभी तक 2,71,697 मरीज संक्रमण स्वस्थ/डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में कोविड19 अबतक 14,894 लोगों की जान ले चुका है. बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 16,922 नए मामले सामने आए और 418 लोगों की मौत हुई.

दुनिया में COVID-19 संक्रमित 95 लाख के पार

Advertisment

कोरोनावायरस महामारी की चपेट में 213 देश और क्षेत्र हैं. दुनिया में कोविड-19 पॉजिटिव मामले 9,527,123 हो गए हैं. इससे अब तक 484,972 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अबतक 5,175,405 लोग कोरोना से रिकवर भी हो चुके हैं. कोरोनावायरस से  सर्वाधिक प्रभावित देश अभी अमेरिका है. यहां अबतक कोरोना पॉजिटिव मामले 2,462,554 हो चुके हैं. जबकि 124,281 लोगों की अबतक यहां मौत हो चुकी है.