scorecardresearch

Coronavirus lockdown in India LIVE news: सिक्किम में लॉकडाउन 1 अगस्त तक बढ़ा, पुडुचेरी में सप्ताह में एक दिन फुल कर्फ्यू हो सकता है लागू

Covid-19 lockdown in India: ICMR के अनुसार, 25 जुलाई तक देश में कोविड19 के लिए 1,62,91,331 सैम्पल टेस्ट हुए. इनमें से कल यानी शनिवार को 4,42,263 टेस्ट किए गए.

Covid-19 lockdown in India: ICMR के अनुसार, 25 जुलाई तक देश में कोविड19 के लिए 1,62,91,331 सैम्पल टेस्ट हुए. इनमें से कल यानी शनिवार को 4,42,263 टेस्ट किए गए.

author-image
FE Online
New Update
covid19-lockdown-live-updates in hindi-coronavirus-lockdown latest updates

(Photo: PTI)

covid19-lockdown-live-updates in hindi-coronavirus-lockdown latest updates (Photo: PTI)

coronavirus lockdown live updates in india: कोविड19 के प्रसार को रोकने लिए देश के कई राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लगाए गए हैं. हर राज्य अपने-अपने स्तर पर यह फैसला कर रहे हैं. महाराष्ट्र, नगालैंड, तमिलनाडु, झारखंड और बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश ने सप्ताह के आखिरी दिनों शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रखने का एलान किया है. उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार में भी वीकेंड पर लॉकडाउन लगाया गया है. हाल के दिनों में इन जिलों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. इस बीच, देश में कोरोनावायरस के मामले 13 लाख के पार पहुंच चुके हैं.

केरल ने तटीय क्षेत्रों में 18 जुलाई से पूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा की है. मध्य प्रदेश में हर रविवार को लॉकडाउन है. तमिलनाडु के कोयंबटूर में भी 25 जुलाई से 27 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. वहीं, पश्चिम बंगाल में हफ्ते के दो दिनों- बुधवार और शनिवार को लॉकडाउन रहेगा.

Advertisment

24 घंटों में नए 48,661 मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 26 जुलाई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 13,85,522 हो गई है. 24 घंटों में नए 48,661 मामले आए हैं. कुल मामलों में से 4,67,882 एक्टिव केस हैं. जबकि 8,85,577 मरीज स्वस्थ/डिस्चार्ज हो चुके हैं. अबतक कोविड19 से 32,063 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 705 मौतें हुई हैं.

Covaxin का फेज-1 ह्यूमन ट्रायल शुरू

भारत में विकसित पहली कोविड19 वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के पहले फेज का ह्यूमन ट्रॉयल शुक्रवार को एम्स में शुरू हो गया. 30 साल के एक व्यक्ति को इस इंजैक्शन की पहली डोज दी गई. एम्स के सेंटर फार कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. संजय राय ने बताया कि बीते शनिवार तक एम्स में इसके ट्रॉयल के लिए 3500 से अधिक लोग रजिस्टर्ड करा चुके हैं.