/financial-express-hindi/media/post_banners/Gl7BsS2OMhWD37ohsDWn.jpg)
देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. (File)
Coronavirus New Cases: देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. हेलथ मिनिस्ट्री के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7240 नए मामले सामने आए हैं. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 32498 हो गई है. बीते 24 घटे में 3591 मरीज डिस्चार्ज किए गए. जबकि 8 लोगों की डेथ हुई है. इसके पहले 8 जून यानी बुधवार को 93 दिनों बाद देश में कोरोना वायरस के 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 की एंट्री से चिंता और बढ़ी है.
अबतक 524723 डेथ
देश में नए मामलों के बाद कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 43197522 हो गई है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 32498 हो गई है. वहीं अबतक कुल 42640301 मरीज कोरोना वायरस से डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में अबतक कोरोना वायरस से कुल 524723 लोगों की डेथ हो चुकी है. अबतक कुल 1,94,59,81,691 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. बीते 24 घंटों में 15,43,748 लोगों का वेक्सीनेशन हुआ, जबकि 340615 सेंपल की जांच हुई.
डेथ रेट 1.21 फीसदी
देश में कोरोना वायरस के चलते डेथ रेट 1.21 फीसदी है. जबकि एक्टिव मामले कुल संक्रमण का 0.08 फीसदी हैं. रिकवरी रेट 98.71 फीसदी है. महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली जैसे राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं.
दिल्ली, महाराष्ट्र का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोनाउवायरस के 564 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान एक डेथ हुई है. एक दिन पहले यानी मंगलवार को दिल्ली में 450 मामले सामने आए थे. दिल्ल्ी में पॉजिटिव रेट 4.94 फीसदी है.
वहीं महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2701 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल एक्टिव मामलों की संख्या 9806 हो गई है. राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटों में यहां कोविड 19 के चलते एक भी डेथ नहीं हुई है.