scorecardresearch

Covid-19 Updates: 4 महीने बाद 1 दिन में 17 हजार से ज्यादा मामले, 24 घंटे में 30% बढ़े मरीज, डेथ रेट 1.21%

करीब 4 महीने बाद 24 घंटे में कोरोना के 17000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. डेली बेसिस की बात करें तो 1 दिन पहले की तुलना में कोविड19 के मामलों में 30 फीसदी उछाल है.

करीब 4 महीने बाद 24 घंटे में कोरोना के 17000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. डेली बेसिस की बात करें तो 1 दिन पहले की तुलना में कोविड19 के मामलों में 30 फीसदी उछाल है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Covid-19 Updates: 4 महीने बाद 1 दिन में 17 हजार से ज्यादा मामले, 24 घंटे में 30% बढ़े मरीज, डेथ रेट 1.21%

पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना वायरस के 17,336 नए मामले सामने आए हैं. (File)

Covid-19 Update in India: भारत में कोरोनावायरस एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 17,336 नए मामले सामने आए हैं. करीब 4 महीने बाद ऐसा हुआ है कि 24 घंटे में कोरोना के 17000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. ढेली बेसिस की बात करें तो एक दिन पहले की तुलना में कोविड19 के मामलों में 30 फीसदी से ज्यादा उछाल है. हेल्थ मिनिस्ट्री के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,62,294 हो गई है.

एक्टिव मामले 88284 हुए

देश में नए मामलों के बाद कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,33,62,294 हो गई है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 88284 हो गई है. वहीं अबतक कुल 42749056 मरीज कोरोना वायरस से डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में अबतक कोरोना वायरस से कुल 524954 लोगों की डेथ हो चुकी है. अबतक कुल 1,96,77,33,217 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. बीते 24 घंटों में 13,71,107 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.

डेथ रेट 1.21 फीसदी

Advertisment

देश में कोरोना वायरस के चलते डेथ रेट 1.21 फीसदी है. बीते 24 घंटों में इसके चलते 13 मरीजों की जान गई है. जबकि एक्टिव मामले कुल संक्रमण का 0.20 फीसदी हैं. रिकवरी रेट 98.59 फीसदी है. महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली जैसे राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं.

दिल्ली, महाराष्ट्र का हाल

देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1233 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान एक भी डेथ नहीं हुई है. दिल्ली में एक्टिव केस 5755 हो गए हैं. अबतक कोरोन के कुल मामले 1895397 हो गए हैं. दिल्ली में पॉजिटिव रेट 5 फीसदी से ज्यादा है.

वहीं महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4989 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल एक्टिव मामलों की संख्या 24867 हो गई है. बीते 24 घंटों में यहां कोविड 19 के चलते एक डेथ हुई है. राज्य में अबतक कोरोना के कुल 7777480 मामले आए हैं.

केरल की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3172 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल एक्टिव मामलों की संख्या 25911 हो गई है. बीते 24 घंटों में यहां कोविड 19 के चलते एक भी डेथ नहीं हुई है. राज्य में अबतक कोरोना के कुल 6516772 मामले आए हैं.

Coronavirus Covid Vaccine Covid 19 Covid Vaccination