scorecardresearch

COVID19 Vaccination India: अब तक 3.81 लाख से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका, साइड इफेक्ट के मिले 580 मामले

COVID19 Vaccination: देश में कोविड19 टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ है.

COVID19 Vaccination: देश में कोविड19 टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Covid19 Vaccination india, 381305 beneficiaries received COVID vaccine so far, 580 adverse events reported, Health ministry

पहले चरण के तहत हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है. Image: PTI

Coronavirus Vaccination India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में अब तक 3,81,305 लोगों को कोविड-19 से बचाव के टीके दिए गए हैं. वैक्सीन लगने के बाद प्रतिकूल असर के 580 मामले आए हैं. देश में कोविड19 टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ है. पहले चरण के तहत हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने बताया कि सोमवार को शाम पांच बजे तक 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1,48,266 लोगों को टीके दिए गए. इसके मिलाकर सोमवार शाम पांच बजे तक 3,81,305 लोगों को टीके दिए गए. सोमवार 18 जनवरी को हुए टीकारण के दौरान बिहार में 8656, असम में 1822, कर्नाटक में 36888, केरल में 7070, मध्यप्रदेश में 6665, तमिलनाडु में 7628, तेलंगाना में 10352, पश्चिम बंगाल में 11588 और दिल्ली में 3111 लोगों को कोविड19 से बचाव की वैक्सीन लगी.

Advertisment

प्रतिकूल प्रभाव के चलते 7 लोग हॉस्पिटल में एडमिट

अगनानी ने कहा कि 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होने के बाद प्रतिकूल असर के अब तक 580 मामले आए हैं. दिल्ली में तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो को छुट्टी मिल चुकी है और एक को मैक्स अस्पताल, पटपडगंज में निगरानी में रखा गया है. अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश में एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया और उसकी हालत स्थिर है. छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति को निगरानी में रखा गया है, जबकि कर्नाटक में दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अतिरिक्त सचिव ने बताया, ‘‘टीके के गंभीर दुष्प्रभाव के मामले अब तक नहीं आए हैं.

यूपी में हुई मौत टीकाकरण के कारण नहीं

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद दो लोगों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुई मौत का टीकाकरण से कोई संबंध नहीं है. वहीं कर्नाटक के बेल्लारी में हुई दूसरी मौत के मामले में अभी पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आनी बाकी है.

Health Ministry