/financial-express-hindi/media/post_banners/ekJCrPQYoZIJKNffcl51.jpg)
Image: PTI
/financial-express-hindi/media/post_attachments/HZI56RmVU9GAXKbZvnuB.jpg)
खुदरा महंगाई (Retail Inflation) के मोर्चे पर नवंबर माह में एक बार फिर बुरी खबर आई है. पिछले महीने खुदरा महंगाई बढ़कर 5.54 फीसदी पर जा पहुंची. यह तीन साल का उच्च स्तर है. इससे पहले जुलाई 2016 में खुदरा महंगाई 6.07 फीसदी दर्ज की गई थी. अक्टूबर 2019 में महंगाई 4.62 फीसदी और नवंबर 2018 में 2.33 फीसदी थी. खुदरा महंगाई में इस बढ़ोत्तरी की वजह खाने पीने की वस्तुओं के दाम बढ़ना है.
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर माह के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 10.01 फीसदी पर पहुंच गई. अक्टूबर में यह 7.89 प्रतिशत और एक साल पहले इसी महीने में 2.61 फीसदी थी. खुदरा महंगाई में लगातार बढ़ोत्तरी के चलते यह रिजर्व बैंक के लक्ष्य से बाहर जाती दिख रही है. सरकार ने रिजर्व बैंक को मुद्रास्फीति को चार फीसदी के दायरे में (दो फीसदी ऊपर या नीचे) रखने का लक्ष्य दिया है.
FY20 में खुदरा महंगाई का अब तक का स्तर
खुदरा महंगाई आखिरी बार जुलाई 2019 में गिरकर 3.15 फीसदी पर आई थी. उसके बाद से यह लगातार बढ़ रही है. अगस्त 2019 में खुदरा महंगाई 3.21 फीसदी, सितंबर में 3.99 फीसदी, अक्टूबर में 4.62 फीसदी रही और अब नवंबर 2019 में 5.54 फीसदी पर पहुंच गई है.
इससे पहले वित्त वर्ष 2019—20 की शुरुआत से अप्रैल 2019 में खुदरा महंगाई 2.99 फीसदी थी. उसके बाद मई में बढ़कर यह 3.05 फीसदी और जून में 3.18 फीसदी हो गई.
औद्योगिक उत्पादन घटा
वहीं अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन 3.8 फीसदी घटा गया. गिरावट की वजह बिजली, खनन और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र का कमजोर प्रदर्शन रहा. आधिकारिक आंकड़े के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के रूप में मापे जाने वाले औद्योगिक उत्पादन में एक साल पहले इसी माह में 8.4 फीसदी की वृद्धि हुई थी.
बिजली उत्पादन में 12.2% गिरा
मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में अक्टूबर महीने में 2.1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 8.2 फीसदी की वृद्धि हुई थी. बिजली उत्पादन में अक्टूबर 2019 में तीव्र 12.2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि पिछले साल इसी महीने इसमें 10.8 फीसदी की वृद्धि हुई थी. खनन उत्पादन भी आलोच्य महीने में 8 फीसदी गिरा, जबकि अक्टूबर 2018 में इसमें 7.3 फीसदी की वृद्धि हुई थी.