/financial-express-hindi/media/post_banners/fQJ11VysaKuFISw31V1X.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5jIX9jr0d5E5lTI3ceXH.jpg)
Retail Inflation: जुलाई माह में खुदरा महंगाई बढ़कर 6.93 फीसदी पर जा पहुंची. इसकी प्रमुख वजह खाद्य पदार्थों की उच्च कीमतें रहीं. यह जानकारी सरकारी आंकड़ों से सामने आई है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) डेटा के मुताबिक, खाद्य पदार्थों की खुदरा महंगाई जुलाई में बढ़कर 9.62 फीसदी हो गई.
जून में खुदरा महंगाई 6.23 फीसदी रही थी, जबकि खाद्य पदार्थों की महंगाई दर 8.72 फीसदी रही थी. यह लगातार दूसरा माह है जब खुदरा महंगाई आरबीआई के अनुमानित स्तर से अधिक है. सरकार ने रिजर्व बैंक को महंगाई दर 4 फीसदी (+, - 2 फीसदी) के दायरे में नियंत्रित करने का निर्देश दिया हुआ है.
सब्जियों की महंगाई दर रही 11.29%
जुलाई 2019 में खुदरा महंगाई दर 3.15 फीसदी रही थी. आंकड़ों के मुताबिक, ग्रामीण भारत में खुदरा महंगाई जुलाई 2020 में 7.04 फीसदी और शहरी क्षेत्रों में 6.84 फीसदी रही. मांस व मछली सेगमेंट में कीमतों में पिछले साल के मुकाबले 18.81 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई. तेल व फैट सेगमेंट में सालाना महंगाई 12.41 फीसदी और सब्जियों में 11.29 फीसदी रही. इसके अलावा ईंधन व बिजली सेगमेंट में खुदरा महंगाई 2.8 फीसदी दर्ज की गई.