scorecardresearch

महिला पहलवानों के समर्थन में उतरे 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेटर, जल्द मामले की सुनवाई की जताई उम्मीद

Cricketers in support of Wrestlers: भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही महिला पहलवानों को 1983 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों का समर्थन मिला है.

Cricketers in support of Wrestlers: भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही महिला पहलवानों को 1983 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों का समर्थन मिला है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Untitled-design-8

Cricketers in support of Wrestlers: सक्रिय क्रिकेटरों ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है.

Cricketers in support of Wrestlers: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही महिला पहलवानों को 1983 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों का समर्थन मिला है. 1983 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को पहलवानों के समर्थन में उतरते हुए उनसे आनन-फानन में कोई फैसला नहीं लेने का अनुरोध किया और उम्मीद जताई कि उनके मसलों को सुना जायेगा और उसका हल निकाला जायेगा. एक संयुक्त बयान में 1983 विश्व कप विजेता टीम ने कहा कि वे चैम्पियन पहलवानों के साथ बदसलूकी की तस्वीरें देखकर काफी व्यथित हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि कानून अपना काम करेगा.

टीम ने साझा बयान में क्या कहा है?

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया 30 मई को हरिद्वार गए थे, लेकिन पदकों को गंगा में विसर्जित नहीं किया. दिल्ली पुलिस ने 28 मई को प्रदर्शनकारी पहलवानों को कानून और व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में लिया था जब वे अनुमति के बिना नयी संसद की तरफ मार्च कर रहे थे. पुलिस ने जंतर मंतर पर से उनका सामान भी हटा दिया और कहा कि पहलवानों को अब वहां प्रदर्शन के लिए लौटने की अनुमति नहीं मिलेगी. 1983 विश्व कप विजेता टीम ने पीटीआई को जारी बयान में कहा, ‘‘हम चैम्पियन पहलवानों के साथ बदसलूकी की तस्वीरें देखकर काफी व्यथित हैं. हमें इसकी काफी चिंता है कि वे मेहनत से जीते गए पदकों को गंगा में बहाने की सोच रहे हैं.’’ उन्होंने आगे लिखा, "इन पदकों के पीछे बरसों के प्रयास, बलिदान, समर्पण और मेहनत शामिल है. वे उनका ही नहीं बल्कि देश का गौरव हैं. हम उनसे अनुरोध करते हैं कि इस मामले में आनन फानन में फैसला नहीं ले और हम उम्मीद करते हैं कि उनकी शिकायतें सुनी जायेंगी और उनका हल निकाला जायेगा. कानून को अपना काम करने दीजिये."

Advertisment

Brij Bhushan Singh Case: बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR में लगे हैं 15 संगीन आरोप, महिला पहलवानों ने क्या-क्या दिए बयान

ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं समर्थन

कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप 1983 जीतने वाली टीम में सुनील गावस्कर, मोहिदर अमरनाथ, के श्रीकांत, सैयद किरमानी, यशपाल शर्मा, मदन लाल, बलविंदर सिंह संधू, संदीप पाटिल, कीर्ति आजाद और रोजर बिन्नी शामिल थे. कपिल ने कहा, "मैं व्यक्तिगत तौर पर कुछ नहीं कहूंगा. 1983 की पूरी टीम का समर्थन उस बयान को है जो हमने जारी किया है.’’ इससे पहले अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा और इरफान पठान जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने भी पहलवानों का समर्थन किया था. सक्रिय क्रिकेटरों ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है. वहीं, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के लिये पहला पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भी नाराजगी जताई थी कि पहलवानों को इंसाफ के लिये सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.

World Cup Kapil Dev