/financial-express-hindi/media/post_banners/TRzO4f71qPIOElzKJ5r0.webp)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज जारी कर सकती है आंसर की. 14 या 15 सितंबर तक जारी हो सकता है रिजल्ट
CUET UG Result 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कराये गए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 6 फेस में पूरे हो गए हैं. एजेंसी द्वारा टेस्ट की आंसर की और रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिये जाएंगे. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 6 सितंबर को टेस्ट की आंसर की जारी कर सकती है. अभी तक एजेंसी द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है. यह उम्मीद जताई जा रही है कि सीयूईटी (CUET) की आंसर की देर शाम करीब 6 बजे एजेंसी की वेबसाइड पर जारी की जाएगी. ऐसे में परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को इससे जुड़ी किसी भी ताजा अपडेट के लिए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए.
टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश से मिलती है भारी छूट, जानिए टैक्स बेनिफिट्स पाने के 5 स्मार्ट तरीके
CUET UG उत्तर कुंजी 2022 कैसे और कहाँ से डाउनलोड करें?
सीयूईटी यूजी आंसर की 2022 के जारी होने के बाद उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइड cuet.samarth.ac.in पर लॉगिन करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.
ये निर्देश हैं
- आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in./ या nta.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर फ्लैशिंग 'CUET UG आंसर की डाउनलोड' वाले लिंक पर क्लिक करें.
- सीयूईटी यूजी आसंर की का एक पीडीएफ स्क्रीन पर खुलेगा.
- उम्मीदवार सीयूईटी यूजी आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एजेंसी द्वारा 13 या 14 सितंबर को रिजल्ट जारी किया जा सकता है. इसके साथ ही 30 अगस्त को आयोजित सीयूईटी छठे फेस के टेस्ट में शामिल होने से चूकने वाले उम्मीदवार 8 सितंबर को होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे रिजल्ट और आंसर की से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट को चैक करते रहें.