/financial-express-hindi/media/post_banners/2bnbwV0dXqf6Q0LAys9a.jpg)
परीक्षा केंद्रों में बदलाव के कारण जो विद्यार्थी आज एग्जाम में शामिल नहीं हो पाए, उन्हें एक और मौका मिलेगा.
CUET UG 2022: ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए आज सीयूईटी की परीक्षा शुरू हो गई है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा केंद्रों में बदलाव के कारण जो विद्यार्थी आज एग्जाम में शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें अगस्त में दूसरे चरण में एक और मौका दिया जाएगा. बता दें कि देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा आज 15 जुलाई से शुरू हो गई है. परीक्षा देश-विदेश के 510 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर हो रही है.
CA Final Result 2022: सीए फाइनल का रिजल्ट जारी, स्टेपवाइज समझें स्कोर कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
रद्द परीक्षा भी होगी दूसरे चरण में
पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी और पंजाब के पठानकोट में दो केंद्रों पर तकनीकी खामियों के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन 190 से अधिक अभ्यर्थियों को इन दो केंद्रों पर परीक्षा देनी थी, उन्हें अगस्त में दूसरे चरण में मौका दिया जाएगा. इसके अलावा जो अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में बदलाव के कारण सीयूईटी-यूजी नहीं दे पाए, उन्हें भी एक और अवसर दिया जाएगा.
दो चरणों में हो रही CUET-UG 2022
स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जामिनेशन-यूजी (CUET-UG) आज शुरू हुआ है. यह परीक्षा 15 जुलाई से 20 अगस्त तक देश के 500 से अधिक शहरों और विदेशों में 10 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा दो चरणों में हो रही है. पहले चरण की परीक्षा जुलाई और दूसरे चरण की परीक्षा अगस्त में होगी. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है जिसमें करीब 14.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है. नीट-यूजी देश में सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है, जिसमें औसतन 18 लाख एनरोलमेंट होते हैं.
(इनपुट: पीटीआई)