/financial-express-hindi/media/post_banners/w2ZzxY8Yw9XoxtDm4Ykx.jpg)
Cyclone 'Biparjoy':चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के कारण मानसून कुछ दिनों की देरी से ही सही भारत पहुंच गया है.
Cyclone 'Biparjoy': भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवात 'बिपारजॉय' को लेकर चेतावनी जारी की है. IMD ने कहा कि पूर्व-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर स्थित चक्रवात 'बिपारजॉय' अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. तूफान के कारण मौसम खराब हो सकता है और अगले तीन-चार दिनों में हवा की गति को 135-145 किमी प्रति घंटे से 160 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. मछुआरों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है कि वो समुंद्र के किनारे न जाएं.
पाकिस्तान में भी अलर्ट
देश के मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि चक्रवात बिपारजॉय कराची से लगभग 910 किमी दक्षिण की ओर बढ़ गया है. मौसम की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर और तेज होने की संभावना है. अगले तीन दिनों के दौरान तूफान धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. पाकिस्तान एआरवाई न्यूज के अनुसार, पीएमडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि तूफान कराची से लगभग 910 किमी दक्षिण, थट्टा से 890 किमी दक्षिण और ओरमारा से 990 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है.
चक्रवात के कारण मानसून में हुई देरी
इस बीच चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के कारण मानसून कुछ दिनों की देरी से ही सही भारत पहुंच गया है. आईएमडी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून आज यानी 8 जून को केरल में आ गया है. आईएमडी ने कहा था कि मानसून दक्षिण अरब सागर और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, पूरे लक्षद्वीप, केरल, दक्षिण तमिलनाडु, कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों, मन्नार की खाड़ी और दक्षिण पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ गया है. मौसम विभाग के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक हम ये अनुमान लगा सकते हैं कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो आपके शहर में बारिश कब होगी. IMD की माने तो मध्य महाराष्ट्र, मध्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के उपरी हिस्से में 10 जून को और निचले राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश 15 जून को हो सकती है. इसके अलावा गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों में 20 और 25 जून को झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर में बारिश 30 जून को पहुंच सकती है.