/financial-express-hindi/media/post_banners/6Vgv1bVVgE9sZiBhtzoT.jpg)
Cyclone Biparjoy: गुजरात सरकार ने राज्य के आठ तटीय जिलों से 74,000 से अधिक लोगों को बाहर निकाल लिया है, (PTI)
Cyclone Biparjoy: गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय का संकट गंभीर होता जा रहा है. सुबह से अनुमान लगाया जा रहा था कि तूफ़ान गुजरात के तटीय इलाकों से शाम 5 बजे टकराएगा. अब खबर आ रही है तूफ़ान गुजरात पहुंच गया है. इस बीच गुजरात सरकार ने राज्य के आठ तटीय जिलों से एक लाख से अधिक लोगों को बाहर निकाल लिया है, जिसमें कच्छ जिले के तट के करीब 40000 लोग शामिल हैं. इलाके में सार्वजनिक परिवहन बंद कर दिया गया है और लोगों को बुधवार को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है. IMD ने जानकारी दी है कि सौराष्ट्र में लैंडफॉल शुरू चुका है. लैंडफॉल की प्रक्रिया आधी रात तक चलेगी.
- 18:50 (IST) 15 Jun 2023गुजरात में तूफ़ान का लैंडफॉल शुरू
गुजरात में तूफ़ान का लैंडफॉल शुरू हो गया है. IMD ने इस बात की जानकारी दी है. लैंडफॉल की प्रक्रिया आधी रात तक चलेगी. खबरों के मुताबिक 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.
- 17:27 (IST) 15 Jun 2023शाम 6 से 8 के बीच टकराएगा तूफ़ान
शाम 6 से 8 के बीच तूफ़ान गुजरात के तटीय इलाकों से टकरा सकता है. इसको मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार होने की बात कह रही है. जगह-जगज पर कई JCB तैनात की गई हैं. इलाके में हवाओं की रफ्तार इतनी है कि कई होटल के शीशे टूट गए हैं.
- 17:23 (IST) 15 Jun 2023गुजरात के द्वारका में तेज हुई हवा की रफ़्तार
गुजरात के द्वारका में हवाओं की रफ़्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा की हो गई है. अनुमान है इसकी रफ़्तार अभी आगे और बढ़ेगी.
- 15:58 (IST) 15 Jun 2023गर्भवती महिलाओं पर खास ध्यान
चक्रवात बिपरजोय को देखते हुए 400 गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में स्थानांतरित किया गया.
- 15:26 (IST) 15 Jun 2023लैंडफॉल का मंडराया खतरा
चक्रवात बिपारजॉय ने थोड़ा कमजोर होना शुरू कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद संभावित रूप से व्यापक क्षति होने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि इसके वजह से लैंडफॉल भी देखा जा सकता है.
- 15:23 (IST) 15 Jun 2023तूफ़ान वाले इलाके में संचार संकट
140 किमी/घंटा तक की हवा की गति से चलने वाले शक्तिशाली चक्रवात बिपरजॉय की वजह से कम्युनिकेशन नेटवर्क खस्ता हो गया है. सूचना के सुचारू आदान-प्रदान के लिए अधिकारियों ने एचएएम रेडियो की ओर रुख किया है. गुजरात स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (GSDMA) ने छह HAM रेडियो टीमों को तैनात किया है, जिनमें से दो कच्छ में हैं
- 14:04 (IST) 15 Jun 2023NDRF के डीजी ने Cyclone Biparjoy पर क्या कहा?
Cyclone Biparjoy पर NDRF के डीजी अतुल करवाल ने कहा, "NDRF की 18 टीमों और SDRF की 12 टीमों को पूरे गुजरात में तैनात किया गया है, जिसमें सबसे अधिक टीम कच्छ में है. गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई है और उन्हें अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है. 15 और स्थानों पर एनडीआरएफ की टीमों को रिजर्व रखा गया है."
- 12:29 (IST) 15 Jun 2023तटीय जिलों से 74,000 लोग निकाले गए बाहर
गुजरात में चक्रवाती तूफान विपरजॉय का संकट गंभीर होता जा रहा है. चेतावनी के बीच गुजरात सरकार ने राज्य के आठ तटीय जिलों से 74,000 से अधिक लोगों को बाहर निकाल लिया है, जिसमें कच्छ जिले के तट के साथ 35,822 लोग शामिल हैं.
- 12:28 (IST) 15 Jun 2023कच्छ और देवभूमि द्वारका सबसे ज्यादा होंगे प्रभावित
शाम 5 बजे तूफान के टकराने से पहले कच्छ और देवभूमि द्वारका के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश देखी गई. ये दोनों जिला चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं.
- 12:27 (IST) 15 Jun 2023IMD द्वारा रेड अलर्ट जारी
चक्रवात 'बिपारजॉय' के 15 जून को गुजरात के कच्छ क्षेत्र में जखाऊ बंदरगाह के पास दस्तक देने की संभावना है. राज्य के तटीय जिलों में भारी से बेहद भारी बारिश और 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. सौराष्ट्र और कच्छ के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है.