scorecardresearch

Cyrus Mistry dies in car accident: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन, मुंबई के पास एक कार दुर्घटना में गई जान

Cyrus Mistry dies: रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्त्री की कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई. पालघर के पुलिस अधीक्षक ने इस खबर की पुष्टि की है कि इस हादसे में साइरस मिस्त्री की मौत हो गई.

Cyrus Mistry dies: रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्त्री की कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई. पालघर के पुलिस अधीक्षक ने इस खबर की पुष्टि की है कि इस हादसे में साइरस मिस्त्री की मौत हो गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Cyrus Mistry dies in car accident

Business tycoon and former Tata Group chairman Cyrus Mistry died in a road accident on Sunday afternoon.

Cyrus Mistry dies in car accident: उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का आज रविवार को मुंबई के पास एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पालघर के पुलिस अधीक्षक ने इस खबर की पुष्टि की है कि हादसे में साइरस मिस्त्री की मौत हो गई है. मिस्त्री की कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई. यह हादसा मुंबई के पास पालघर में हुआ जब वह गुजरात के अहमदाबाद से लौट रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिस्त्री अपने मर्सिडीज कार में थे.

कैसे हुआ हादसा

पुलिस अधिकारी ने कहा, “दुर्घटना दोपहर लगभग 3.15 बजे हुई, जब मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई की यात्रा कर रहे थे. हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ. यह एक दुर्घटना की तरह लगता है.” पुलिस के अनुसार, एक मर्सिडीज कार चरोटी के पास एक पुल पर डिवाइडर से टकरा गई. वाहन में चार लोग सवार थे, जिनमें मिस्त्री समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य को अस्पताल ले जाया गया है. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. उनके एक करीबी पारिवारिक मित्र ने कहा कि मिस्त्री के परिवार के सदस्य एक समारोह के लिए विदेश में थे.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जताया दुख

Advertisment

घटना के बारे में जानने पर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख व्यक्त किया और कहा, “मिस्त्री न केवल एक सफल उद्योगपति थे, बल्कि एक युवा और भविष्योन्मुखी व्यक्ति भी थे. हमने एक प्रतिभाशाली उद्योगपति खो दिया है. उनका निधन न केवल मिस्त्री परिवार के लिए बल्कि भारत के औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी एक क्षति है. उनके निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना."

कौन हैं सायरस मिस्त्री

टाटा संस के बोर्ड में सायरस 2006 में शामिल हुए. रतन टाटा के बाद साइरस 2012 में टाटा संस के अध्यक्ष बने, लेकिन चार साल बाद टाटा ट्रस्ट्स के नेतृत्व में उन्हें हटा दिया गया था. अपने टाटा कार्यकाल के बाद, साइरस ने एक उद्यम पूंजी फर्म, मिस्त्री वेंचर्स एलएलपी की स्थापना की. साइरस का जन्म आयरलैंड में हुआ था और उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की थी.

Cyrus Mistry Tata Sons