/financial-express-hindi/media/post_banners/hu1U4DsdDVqNSqU4pT6x.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (IE File Photo)
DA hike in UP: उत्तर प्रदेश के लाखों राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने 16 लाख राज्य कर्मचारियों के लिए जनवरी 2023 से बढ़ने वाले महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है. सरकार ने राज्य के करीब 12 लाख पेंशनर्स को महंगाई राहत का लाभ देने की मंजूरी दी है. प्रदेश के कर्मचारियों को मई महीने से ही सैलरी बढ़कर मिलेगी.
यूपी सरकार ने की महंगाई भत्ते और राहत में 4% की वृद्धि
इसी सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) वाली फाइल को अप्रूव किया. 4 फीसदी बढ़ोतरी के साथ अब DA और DR बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. इसी महीने के सैलरी से हालिया वृद्धि का लाभ राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा. पिछले चार महीनों का एरियर कर्मचारियों के पीएफ और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी राष्ट्रीय बचत पत्रों में जमा की जाएगी.
लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस वृद्धि का मिलेगा लाभ
यूपी के कर्मचारियों को बढ़े महंगाई भत्ते के साथ पेंशनर्स को बढ़ी हुई 4 फीसदी महंगाई राहत की पेमेंट की जाएगी. जानकारी के मुताबिक यूपी में पेशनर्स की संख्या 11 लाख से 12 लाख के बीच है. बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान किए जाने से यूपी सरकार के खजाने पर हर महीने करीब 296 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.
कैटरीना कैफ को तलाक देंगे विक्की कौशल? एक्टर ने दिया यह जवाब
इस साल जुलाई में राज्य के कर्मचारी फिर से महंगाई भत्ते में वृद्धि के लिए हकदार होंगे. जुलाई में बढ़ने वाले महंगाई भत्ता की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा किए जाने के बाद यूपी सरकार भी इस वृद्धि का लाभ अपने कर्मचारियों को देगी. जुलाई के महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का लाभ पिछले सालो की तरह अक्टूबर या नवंबर से मिल सकता है.