scorecardresearch

Dabur India: अमित बर्मन ने दिया इस्तीफा, डाबर इंडिया के अगले चेयरमैन बने मोहित बर्मन

डाबर इंडिया के चेयरमैन अमित बर्मन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मोहित बर्मन कंपनी के अगले चेयरमैन बन गए हैं.

डाबर इंडिया के चेयरमैन अमित बर्मन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मोहित बर्मन कंपनी के अगले चेयरमैन बन गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Dabur India Chairman Amit Burman Resigns

अमित बर्मन ने डाबर इंडिया के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. मोहित बर्मन कंपनी के अगले चेयरमैन बन गए हैं.

Dabur India Chairman Amit Burman Resigns: डाबर इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन अमित बर्मन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. शुक्रवार को फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) के अंतर्गत आने वाली दिग्गज कंपनी डाबर ने इसकी जानकारी दी है. उनका इस्तीफा 10 अगस्त, 2022 से प्रभावी है. मौजूदा समय में कंपनी के नॉन एक्जीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन रहे मोहित बर्मन ने उनकी जगह ले ली है. फिलहाल अमित बर्मन भी बतौर नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे.

2019 से संभाल रहे थे जिम्मेदारी

अमित बर्मन, फूड आइटम के क्षेत्र में कदम रखने वाली कंपनी (1999) डाबर फूड्स के सीईओ बने थे. जुलाई 2007 में डाबर इंडिया लिमिटेड के साथ विलय होने के बाद वह इस नई कंपनी के वाइस चेयरमैन बने. साल 2019 से 10 अगस्त 2022 तक अमित बर्मन बतौर चेयरमैन कंपनी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

Advertisment

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मुताबिक, डाबर इंडिया के नॉन एक्जीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन रहे मोहित बर्मन 11 अगस्त 2022 से बतौर चेयरमैन लिमिटेड कंपनी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस पद पर आगामी पांच साल के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है. बोर्ड की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, नॉन एक्जीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन पद पर साकेत बर्मन को नियुक्त किया गया है.

डाबर इंडिया का मुनाफा 441 करोड़

बता दें डाबर इंडिया लिमिटेड का नेट प्राॅफिट जून, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मामूली रूपसे बढ़कर 441.06 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 438.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. डाबर इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 8.07 प्रतिशत बढ़कर 2,822.43 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,611.54 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में डाबर इंडिया का कुल खर्च भी 10.81 प्रतिशत बढ़कर 2,358.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 2,128.32 करोड़ रुपये रहा था.

Fmcg Dabur