/financial-express-hindi/media/post_banners/Q2kIiI7oj8gFCjafSf8T.jpg)
डाबर ने लेस्बियन कपल वाले विज्ञापन को हटा लिया है. फोटो - इंडियन एक्सप्रेस
FMCG कंपनी डाबर (Dabur) ने भारी विवाद के चलते अपने लेस्बियन कपल वाले विज्ञापन को हटा लिया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विज्ञापन को "आपत्तिजनक" बताते हुए डाबर को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी, जिसके कुछ घंटों बाद ही कंपनी ने इसे हटाने का फैसला किया. मिश्रा ने डाबर के इस विज्ञापन पर सवाल उठाते हुए कहा, “आज वे समलैंगिकों को करवा चौथ का व्रत तोड़ते हुए दिखा रहे हैं… कल वे दो लड़कों को फेरा लेते हुए, शादी करते हुए दिखा सकते हैं.” मिश्रा ने आगे कहा कि उन्होंने डीजीपी को इस विज्ञापन की जांच करने और कंपनी से इसे हटाने के लिए कहने का निर्देश दिया है.
कंपनी का बयान
कंपनी ने जारी बयान में कहा, “डाबर एक ब्रांड के रूप में विविधता, समावेश और समानता के लिए प्रयास करता है, और हम गर्व से अपने संगठन और अपने समुदायों के भीतर इन मूल्यों का समर्थन करते हैं. हम समझते हैं कि हर कोई हमसे सहमत नहीं हो सकता और हम अलग राय रखने वालों का सम्मान करते हैं. हमारा इरादा किसी भी विश्वास, रीति-रिवाजों, परंपराओं और धर्म को ठेंस पहुंचाना नहीं है.”
क्या है मामला
डाबर इंडिया द्वारा जारी किए गए क्रीम ब्लीच के विज्ञापन के बाद यह पूरा विवाद खड़ा हुआ था. इस विज्ञापन में एक समलैंगिक महिला जोड़े को करवा चौथ मनाते हुए दिखाया गया था. इस विज्ञापन के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने डाबर का विरोध करना शुरू कर दिया था.