/financial-express-hindi/media/post_banners/GDfZdEL8GLFuaFS82p3A.jpg)
अभिनेत्री वहीदा रहमान (Photo ANI)
Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award 2023: फिल्मों में अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए फिल्मी जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को यह एलान किया है. दादा साहब फाल्के सम्मान का एलान करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है."
2002 में दादा साहब फाल्के सम्मान के लिए चुने गए थे देवानंद
आज हिंदी फ़िल्मों के सदाबहार एक्टर देवानंद का 100वां जन्म दिवस है. आज ही के दिन यानी 26 सितंबर 1923 को अविभाजित पंजाब के गुरदासपुर जिले (अब नारोवाल जिला, पाकिस्तान) के शकरगढ़ तहसील में जन्में देवानंद को साल 2002 में सिनेमा जगत का सबसे शीर्ष पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया था. करीब 21 साल बाद देवानंद की फिल्म 'गाइड' में नजर आई मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान को इस साल दादा साहेब फाल्के सम्मान के लिए चुना गया है.
लिव इन रिलेशन पर आधारित है फिल्म गाइड
गाइड एक ऐसी फिल्म है जिसकी हीरोइन एक ब्याहता होने के बाद भी दूसरे मर्द के साथ लिव इन रिलेशन में रहती है. देवानंद और वहीदा रहमान फिल्म 'गाइड’ में एक साथ नजर आए थे. आरके नारायण के उपन्यास पर आधारित यह फिल्म 1965 में रिलीज़ हुई थी. भले ही 'लिव इन रिलेशन' को कानूनी मान्यता मिल गई है लेकिन समाज इसे पूरी तरह स्वीकार नहीं करता है. लेखक-फिल्मकार विजय आनंद के डायरेक्शन और देवानंद की अदाकारी क्षमता वाली फिल्म गाइड ने सफलता के झंडे गाड़ दिए. बताया जाता है कि 'गाइड’ देवानंद के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी. ‘गाइड’ को बेस्ट फॉरेन लेंग्वेज फिल्म का 38वें अकादेमी अवार्ड (आस्कर) के लिए नामांकन भी मिला.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us