scorecardresearch

कांग्रेस की दलित विधायक ने एमपी पुलिस पर लगाया गला दबाने का आरोप, दिग्विजय सिंह बोले, यही है बीजेपी का असली चरित्र

एमपी के महेश्वर से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो का आरोप, पुलिस ने की गला दबाने की कोशिश, शेयर कीं घटना की तस्वीरें.

एमपी के महेश्वर से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो का आरोप, पुलिस ने की गला दबाने की कोशिश, शेयर कीं घटना की तस्वीरें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
congress dalit mla, Dr Vijaylaxmi Sadho, कांग्रेस दलित विधायक, विजयलक्ष्मी साधो

एमपी की महिला कांग्रेस विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधो ने पुलिस पर गला दबाने का आरोप लगाया है. (Photo : MP Congress Twitter)

मध्य प्रदेश के महेश्वर से कांग्रेस की महिला विधायक और प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने प्रदेश की पुलिस पर गला दबाने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि शुक्रवार को जब वे अपने चुनाव क्षेत्र महेश्वर में मेडिकल कॉलेज बनाने और किसानों की फसल के नुकसान का मुआवजा दिलाने जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं, तो पुलिस ने न सिर्फ उन्हें जबरन घसीटते हुए गिरफ्तार किया गया, बल्कि इस दौरान महिला पुलिसकर्मी ने उनका गला भी दबाया. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस घटना की निंदा करते हुए बीजेपी पर तीखे हमले किए हैं.

अंबेडकर जयंती के दिन दलित नेता की गर्दन पकड़ ली : दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अंबेडकर जयंती के दिन एक दलिता नेता के साथ हुए इस बर्ताव को शर्मनाक और जनता की आवाज दबाने की कोशिश करार दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा है, "हमारी सम्माननीय MLA के साथ जिस तरह की अमानवीयता की गयी, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. ठीक अंबेडकर जयंती के दिन उनके बनाए संविधान का इससे बड़ा अनादर क्या हो सकता है कि जनता की आवाज़ दबाने के लिए दलित नेता की गर्दन पकड़ ली BJP की सत्ता का असली चरित्र यही है."

Advertisment
Congress Dalit MLA alleges MP Police of rying to strangulate her

शिवराज सरकार का दलित विरोधी चेहरा उजागर : कमलनाथ

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कांग्रेस विधायक के साथ हुए बर्ताव की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे प्रदेश की बीजेपी सरकार का असली चेहरा उजागर करने वाली घटना बताते हुए कहा, "आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर अस्पताल निर्माण की माँग करने पर जिस तरह दलित समाज से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री डॉ विजय लक्ष्मी साधो को महेश्वर में गिरफ़्तार किया गया, उससे शिवराज सरकार का दलित विरोधी और जनविरोधी चेहरा उजागर हो गया है."

Also read : इंदौर में 12 साल के बच्चे को कपड़े उतारकर धमकाया, धार्मिक नारे लगवाए, 3 नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज

मेरा नहीं लोकतंत्र का गला दबाया : साधो

इस घटना के बाद खुद विजयलक्ष्मी साधो ने भी ट्विटर के जरिए शिवराज सरकार पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस विधायक ने लिखा है, "आज महेश्वर में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जन्म जयंती के दिन दलितों के हितों का झूठा दिखावा करने वाली, प्रदेश की तानाशाही शिवराज सरकार ने किस तरह जनता के हितों की आवाज़ उठाने पर एक दलित की बेटी "लाड़ली बहना" का गला दबाकर जनता की आवाज़ को रोकने की कोशिश की. मेरी आवाज़ जनता की आवाज़ है ,यह गला मेरा नहीं लोकतंत्र का दबाया जा रहा."

Also read : अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 16 अप्रैल को किया तलब, आप ने कहा- अत्याचार का होगा अंत

5 बार की विधायक हैं डॉ विजयलक्ष्मी साधो

दलित समाज से आने वाली कांग्रेस नेता डॉ. विजयलक्ष्मी साधो न सिर्फ पांच बार की विधायक और पूर्व राज्यसभा सांसद हैं, बल्कि प्रदेश में कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं. पेशे से डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधो ने भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की डिग्री हासिल की है.

Kamal Nath Shivraj Singh Chouhan Madhya Pradesh Digvijaya Singh