scorecardresearch

दरभंगा एयरपोर्ट: 24 दिसंबर को सुरेश प्रभु करेंगे सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास

रीजनल कनेक्टिवटी स्कीम के तहत दरभंगा, बिहार का पहला हवाईअड्डा होगा, जहां से विमानों की आवाजाही के लिए सुविधा उपलब्ध होगी.

रीजनल कनेक्टिवटी स्कीम के तहत दरभंगा, बिहार का पहला हवाईअड्डा होगा, जहां से विमानों की आवाजाही के लिए सुविधा उपलब्ध होगी.

author-image
IANS
New Update
darbhanga airport, darbhanga airport news, darbhanga airport name, darbhanga airport latest news, darbhanga airport images, darbhanga airport code, darbhanga airport kab chalu hoga, financial express hindi

रीजनल कनेक्टिवटी स्कीम के तहत दरभंगा, बिहार का पहला हवाईअड्डा होगा, जहां से विमानों की आवाजाही के लिए सुविधा उपलब्ध होगी. (Representational Image)

darbhanga airport, darbhanga airport news, darbhanga airport name, darbhanga airport latest news, darbhanga airport images, darbhanga airport code, darbhanga airport kab chalu hoga, financial express hindi रीजनल कनेक्टिवटी स्कीम के तहत दरभंगा, बिहार का पहला हवाईअड्डा होगा, जहां से विमानों की आवाजाही के लिए सुविधा उपलब्ध होगी. (Representational Image)

बिहार के मिथिलावासियों के लिए अब हवाई सफर का सपना पूरा होने वाला है. दरभंगा हवाई अड्डे से व्यावसायिक उड़ानों के संचालन के लिए सिविल एंक्लेव बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसका शिलान्यास 24 दिसम्बर को होगा. इस हवाईअड्डे का इस्तेमाल अभी तक वायु सेना द्वारा किया जाता रहा है लेकिन अब इसका प्रयोग व्यवसायिक उड़ानों के लिए भी होगा. शिलान्यास नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस मौके पर कई और दिग्गज उपस्थित रहेंगे.

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया टीम के उप प्रभारी और विधान पार्षद संजय मयूख ने शनिवार को बताया कि संभावना है कि अगले साल जुलाई महीने से यहां से व्यवसायिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि 'रीजनल कनेक्टिवटी स्कीम' के तहत बिहार का यह पहला हवाईअड्डा होगा, जहां से विमानों की आवाजाही के लिए सुविधा उपलब्ध होगी.

उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और रामपाल यादव भी शिरकत करेंगे.

दरभंगा हवाई अड्डा से व्यवसायिक उड़ान प्रारंभ होना मिथिलावासियों के लिए बहुत लाभदायक होगा. पहले उत्तर बिहार के हज यात्रियों या आम लोगों को घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय उड़ान पकड़ने के लिए पटना या गया जाना पड़ता था.