scorecardresearch

CBI की छापेमारी के अगले दिन सिसोदिया का केंद्र पर हमला, कहा- 2024 लोकसभा चुनाव होगा मोदी बनाम केजरीवाल

सीबीआई की छापेमारी के अगले दिन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर आज हमला बोला है. वहीं दिल्ली कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर सिसोदिया के इस्तीफे के लिए प्रदर्शन किया है.

सीबीआई की छापेमारी के अगले दिन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर आज हमला बोला है. वहीं दिल्ली कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर सिसोदिया के इस्तीफे के लिए प्रदर्शन किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Day after CBI raid delhi deputy cm manish Sisodia says 2024 Lok Sabha polls will be Modi vs Kejriwal fight

सिसोदिया का कहना है कि केंद्र सरकार को घोटाले की चिंता नहीं है बल्कि अरविंद केजरीवाल हैं, जिनसे जनता प्यार करती है और जो राष्ट्रीय स्तर पर एक विकल्प के रूप में उभरे हैं.

दिल्ली की नई एक्साइज नीति को लेकर सीबीआई की छापेमारी के अगले दिन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्र सरकार पर आज 20 अगस्त को हमला बोला है. सिसोदिया का कहना है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को परेशान करने के लिए सभी तरीके इस्तेमाल कर रही है. सिसोदिया ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल पर होंगे.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली स्थित कार्यालय के बाहर सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. बता दें कि सीबीआई ने शुक्रवार को आबकारी नीति 2021-22 को लागू करने में में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में कई घंटों तक सिसोदिया के आवास की तलाशी ली थी. जांच एजेंसी ने एक एफआईआर में सिसोदिया को 15 अन्य लोगों के साथ नामजद किया है.

Advertisment

Stock Tips: 37% रिटर्न का शानदार मौका, दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी एग्रोकेमिकल कंपनी में करें निवेश

सिसोदिया के मुताबिक केंद्र को घोटाले की नहीं, केजरीवाल की चिंता

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं और वह भी दो-तीन दिन में गिरफ्तार हो जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में काम रोकने की साजिश हो रही है. इसके अलावा सिसोदिया ने कहा कि इन लोगों को घोटाले की चिंता नहीं है बल्कि इन लोगों की चिंता अरविंद केजरीवाल हैं, जिनसे जनता प्यार करती है और जो राष्ट्रीय स्तर पर एक विकल्प के रूप में उभरे हैं. वे अरविंद केजरीवाल को रोकना चाहते हैं, जिनके द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए काम की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. सिसोदिया का दावा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी बनाम भाजपा, मोदी बनाम केजरीवाल का होगा. दिल्ली की आबकारी नीति को लागू करने में घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि इसे पूरी पारदर्शिता के साथ लागू किया गया था और इसमें कोई घोटाला नहीं हुआ.

CBI की छापेमारी पर AAP ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, जानें क्या है दिल्ली सरकार की विवादित शराब नीति

दिल्ली कांग्रेस का इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली स्थित कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने डीडीयू मार्ग पर दिल्ली कांग्रेस के कार्यालय से आम आदमी पार्टी के मुख्यालय तक मार्च निकाला और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व सिसोदिया के खिलाफ नारे लगाए. कांग्रेस ने मांग की है कि केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल से सिसोदिया को बर्खास्त करें, क्योंकि सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाले में दर्ज एफआईआर में उन्हें नामजद किया है.

(Input: PTI)

Arvind Kejriwal Manish Sisodia Cbi Narendra Modi