scorecardresearch

Covid Vaccine Update : अब 12 साल से छोटे बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका, 2 कंपनियों की वैक्सीन को मिली मंजूरी

Covid Vaccine Updates: अब जल्द ही 12 वर्ष की उम्र से कम के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लग सकेगी.

Covid Vaccine Updates: अब जल्द ही 12 वर्ष की उम्र से कम के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लग सकेगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
DCGI grants EUA to Corbevax for those aged 5-12 Covaxin for 6-12 age group

दवा नियामक ने Biological E की कोविड वैक्सीन Corbevax को पांच से 12 साल के बच्चों और भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) को 6-12 साल के बच्चों को लगाने की आपातकालीन मंजूरी दी है. (File Photo- Reuters)

Covid Vaccine Updates: अब जल्द ही 12 साल से कम उम्र के बच्चों को भी कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जा सकेगी. पांच से 12 साल तक के बच्चों को Biological E की कोविड वैक्सीन Corbevax लगाई जा सकेगी. इसके अलावा भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) की बनाई कोवैक्सीन (Covaxin) भी 6 से 12 साल तक बच्चों को लगाई जा सकेगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि इन दोनों ही वैक्सीन को इसके लिए भारतीय दवा नियामक डीसीजीआई ने जरूरी इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है.

यह मंजूरी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीडीएससीओ (सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन) की कोरोना पर गठित सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) की सिफारिशों के आधार पर दी है. एसईसी ने पिछले हफ्ते दोनों ही वैक्सीन के एप्लीकेशन को रिव्यू कर सिफारिश की थी. दोनों कंपनियों ने 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी मांगी थी. अभी कोर्बेवैक्स की डोज 12 से 14 साल के बच्चों को लगाई जा रही है, जबकि 15 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन लगाने की मंजूरी पिछले साल 24 दिसंबर 2021 को ही मिल चुकी है.

Advertisment

SBI म्यूचुअल फंड की टॉप 5 स्कीम्स, जिनमें FD, RD की तुलना में मिल रहा है 3 से 4 गुना रिटर्न

चरणबद्ध तरीके से हो रहा वैक्सीनेशन

  • भारत में पिछले साल 16 जनवरी को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन शुरू हुआ. पहले चरण में हेल्थकेयर वर्कर्स को डोज दी गई.
  • दूसरा चरण 2 फरवरी 2021 को शुरू हुआ. इस चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई.
  • 1 मार्च 2021 से शुरू हुए अगले चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 45 साल या इससे अधिक उम्र के को-मॉर्बिड कंडीशंस वाले लोगों को टीके लगाने का सिलसिला शुरू हुआ.
  • इसके बाद 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष या इससे अधिक के सभी लोगों को वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल किया गया.
  • एक मई 2021 से 18 वर्ष या इससे अधिक के किसी भी शख्स को वैक्सीन लगाने की मंजूरी मिल गई.
  • इस साल 3 जनवरी 2022 को 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी वैक्सीन लगवाने की मंजूरी दे दी गई.
  • 16 मार्च 2022 से 12-14 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल कर लिया गया.
  • दो डोज के बाद तीसरी डोज यानी बूस्टर डोज को भी इसी साल मंजूरी मिली. 10 जनवरी 2022 से हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों को तीसरी डोज लगाई जाने लगी.
  • 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के किसी भी शख्स को 10 अप्रैल 2022 से निजी वैक्सीनेशन केंद्रों पर तीसरी डोज लगवाने की मंजूरी मिली.
Vaccine Covid Vaccine Covid Vaccination