/financial-express-hindi/media/post_banners/sehlBpXzLN8qGhI5Yum6.jpg)
महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे 2 राज्यों के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. (File)
Dearness Allowance Hike Alert: महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे 2 राज्यों के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है. महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य कर्मचारियों के लिए 6 प्रतिशत डीए बढ़ाने पर सहमति दे दी. इसके पहले तमिलनाडु सरकार ने भी महंगाई भत्ते पर एलान किया था.
महाराष्ट्र सरकार का एलान
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई भत्ता में इजाफा करने का फैसला किया गया है. सीएमओ के मुताबिक, कर्मचारियों के लिए संशोधित डीए अगस्त से लागू होगा. सीएमओ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता अब मूल वेतन का 34 फीसदी कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ सरकार का एलान
वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने भी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी है. इस फैसले से राज्यभर में 3.8 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है. जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 2.05.2022 द्वारा राज्य शासन को माह मई 2022 से सातवें वर्तमान में 22 फीसदी की दर से छठें वेतन आयोग में 174 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है.
इस रिवीजन के बाद सरकारी कर्मचारियों को 7वें और छठें वेतन पे कमीशन में 6 और 15 फीसदी की दर से इस साल के 1 अगस्त से वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी. इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के वित्तीय कोष पर 2160 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है. राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के महासंघ ने पिछले महीने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पांच दिनों की हड़ताल की थी, जिसमें महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता (एचआरए) में बढ़ोतरी शामिल थी.
तमिलनाडु सरकार का भी एलान
इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2022 से 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 फीसदी किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले से 16 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा और 1,947.60 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा. स्टालिन ने स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पेंशन 18,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रति माह और परिवार पेंशन और स्वतंत्रता आंदोलन के प्रतिष्ठित नेताओं के वंशजों को 9,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की घोषणा की.