scorecardresearch

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, DA में 4% हुआ इजाफा, अब कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में यानी डीए (DA) में 4% बढ़ोतरी की गई है. केंद्रीय कर्मचारियों को अभी तक 34% डीए मिलता था जो 4% बढ़ने पर 38% हो जाएगा.

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में यानी डीए (DA) में 4% बढ़ोतरी की गई है. केंद्रीय कर्मचारियों को अभी तक 34% डीए मिलता था जो 4% बढ़ने पर 38% हो जाएगा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, DA में 4% हुआ इजाफा, अब कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

Dearness Allowance News: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है.

Dearness Allowance HikeNews Updates: : केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है. आज सरकार ने उन्‍हें दिवाली गिफ्ट देने का एलान किया है. उनके महंगाई भत्ते में यानी डीए (DA) में 4 फीसदी बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को अभी तक 34 फीसदी डीए मिलता था जो 4 फीसदी बढ़ने पर 38 फीसदी हो जाएगा. डीए बढ़ने से कर्मचारी के पीएफ और ग्रैच्युटी कंट्रीब्यूशन में भी इजाफा होता है. बेसिक सैलरी के अलग-अलग ब्रैकेट पर यह इजाफा 720 रुपये से 2276 रुपये तक होगा.

महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाने का फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया गया है. इस बारे में औपचारिक एलान भी कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस फैसले की जानकारी दी है. बता दें कि यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत स्वीकृत फॉर्मूले पर आधारित है.

Advertisment

Asset Allocation: मैन्‍युफैक्‍चरिंग थीम, फिक्‍स्‍ड इनकम और डेट; महंगाई के दौर में निवेश के बेस्‍ट विकल्‍प

सरकार ने मार्च में बढ़ाया था DA

पिछली बार सरकार ने मार्च में DA बढ़ाया था, यह 1 जनवरी 2022 से लागू हुआ था. मार्च में सरकार ने DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, यानी इसे 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया गया थ. सरकार के द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाने से देश के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2022 से लागू किए जाने की उम्‍मीद है. वहीं 2 महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी कर्मचारियों को अक्टूबर में मिल सकता है.

कितनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी

किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 1,8000 रुपये है तो 34 फीसदी के हिसाब से उसे 6,120 रुपये डीए मिलता है. अगर डीए 38 फीसदी हो जाता है तो कर्मचारी को महंगाई भत्ते के तौर पर 6840 रुपये मिलेंगे. यानी उसे 720 रुपये अधिक मिलेंगे. अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए होगा. इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिलेंगे. बता दें कि डीए बढ़ने से कर्मचारी के पीएफ और ग्रैच्युटी कंट्रीब्यूशन में भी इजाफा होता है.

7th Pay Commission Government Of India Narendra Modi Dearness Allowance