scorecardresearch

PNB Scam: मेहुल चोकसी की फर्जी कंपनी का डायरेक्टर कोलकाता से गिरफ्तार, ED का एक्शन

PNB Scam: हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की एक फर्जी कंपनी के डायरेक्टर को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है.

PNB Scam: हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की एक फर्जी कंपनी के डायरेक्टर को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है.

author-image
IANS
New Update
Deepak Kulkarni, Mehul Choksi, Enforcement Directorate, RD, CBI, PNB Scam

PNB Scam: हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की एक फर्जी कंपनी के डायरेक्टर को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. (ANI)

Deepak Kulkarni, Mehul Choksi, Enforcement Directorate, RD, CBI, PNB Scam PNB Scam: हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की एक फर्जी कंपनी के डायरेक्टर को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. (ANI)

PNB Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की एक फर्जी कंपनी के डायरेक्टर को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. चौकसी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में फरार है. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने कोलकाता हवाईअड्डे से दीपक कृष्णा राव कुलकर्णी को गिरफ्तार किया है. सोमवार देर रात उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ था, जिसके आधार पर यह गिरफ्तारी की गई."

Advertisment

कुलकर्णी को कोलकाता में ईडी अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया. वह हांगकांग से आ रहा था. हिरासत में लेने के बाद उसे ईडी कार्यालय ले जाया गया. पीएनबी धोखाधड़ी मामला चूंकि मुंबई में दर्ज है, इसलिए ईडी अधिकारी कुलकर्णी के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग करेंगे.

वित्तीय जांच एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि कुलकर्णी हांगकांग में गीतांजलि समूह के मालिक की फर्जी कंपनी का डायरेक्टर है. उसे चोकसी के खिलाफ दायर आरोपपत्र में भी आरोपी बनाया गया है. साथ ही उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था.