/financial-express-hindi/media/post_banners/6UpH8CrYeyJwsR325LJA.jpg)
Oscars 2023 में बतौर प्रजेंटर शामिल हुई मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फोटो को ब्राज़ील के जानेमाने मॉडल और मैथ्यू मैककोनाघी (Matthew McConaughey) की पत्नी कैमिला अल्वेस (Camila Alves) के नाम से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Deepika Padukone Identified as Brazilian Model Camila Alves by Foreign Agencies after Oscars 2023 Appearance: ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars 2023) में इस बार भारतीय फिल्म RRR के गाने Natu Natu की कामयाबी की जमकर चर्चा हो रही है. भारतीय फिल्मों के फैन इस कामयाबी से बेहद खुश हैं. लेकिन खुशी के इस माहौल में अचानक नाराजगी का रंग भी शामिल हो गया, जब बेशर्म रंग गाने में अपना जलवा दिखाने वाली दीपिका पादुकोण की ऑस्कर समारोह के दौरान ली गई तस्वीर को किसी ने ब्राजील की मॉडल का फोटो बता दिया. यह गलती भी एक नहीं बल्कि तीन-तीन अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने कर डाली, जिसके बाद दीपिका के फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई कर डाली. इंटरनेट पर इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि आखिरकार एजेंसियों को अपनी गलती सुधारनी पड़ी.
दीपिका के फैन्स में इस वजह से है नाराजगी
दरअसल मामला यह है कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ऑस्कर सेरेमनी यानी 95वें एकेडमी अवार्ड्स समारोह में बतौर प्रेजेंटर शामिल हुईं. इसी दौरान ली गई उनकी एक दिलकश तस्वीर को तीन इंटरनेशनल एजेंसियों ने ब्राजील की एक्ट्रेस कैमिला एल्वेस (Camila Alves) की फोटो बता दिया. इन एजेंसियों ने फोटो को शेयर करते समय कैप्शन में लिखा कि यह 12 मार्च 2023 को कैलिफोर्निया के हॉलीवुड में आयोजित 95वें एनुअल अकादमी अवार्ड में शामिल ब्राज़ील की मॉडल कैमिला एल्वेस की तस्वीर है. कैमिला हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू मैकॉन्हे (Matthew McConaughey) की पत्नी हैं. दीपिका के फैन्स ने इस गलती पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर इसे नस्लवादी रवैया बताया. कुछ फैन्स ने यह भी लिखा कि विदेशी एजेंसियों ने भारतीयों के खिलाफ अपनी मंशा जाहिर कर दी है. किसी ने लिखा कि आखिरकार दुनिया के सामने इंटरनेशनल एजेंसियों ने अपने असली चेहरे से नकाब उतार दिया.
स्कूटर खरीदने पर फ्री में थाइलैंड घूमने का मौका या 5000 रु तक कैशबैक, ओकाया ईवी ने दिया खास ऑफर
पहले भी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में शिरकत कर चुकी हैं दीपिका
भारत की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण इंटरनेशनल लक्ज़री ब्रांड का चेहरा भी रह चुकी हैं. हाल ही में उनकी फिल्म पठान देश-दुनिया में अपनी सफलता का रिकॉर्ड बना रही है. पिछले साल आयोजित 2022 के फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के कार्यक्रम में भी दीपिका शिरकत कर चुकी हैं.