scorecardresearch

Defence Budget: रक्षा क्षेत्र के लिए 4.78 लाख करोड़ रु का आवंटन, पिछले साल से मामूली बढ़ा बजट

Defence Budget (रक्षा बजट ) 2021 in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के लिए रक्षा बजट बढ़ाकर 4.78 लाख करोड़ रुपये कर दिया है. इसमें पेंशन पर होने वाला खर्च भी शामिल है

Defence Budget (रक्षा बजट ) 2021 in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के लिए रक्षा बजट बढ़ाकर 4.78 लाख करोड़ रुपये कर दिया है. इसमें पेंशन पर होने वाला खर्च भी शामिल है

author-image
Ashutosh Ojha
एडिट
New Update
रक्षा बजट, रक्षा बजट 2021, Defence Budget 2021 in Hindi, defence budget 2021, defence budget 2021 india, budget, budget 2021, defence budget of india, defence budget 2021 news, defence budget 2021 updates, defence budget 2021 latest news, defence budget 2021 news updates, रक्षा बजट कितना है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, defence minister rajnath singh, fm nirmala sitharaman, pm narendra modi

(File image)

Defence Budget 2021 in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के लिए रक्षा बजट बढ़ाकर 4.78 लाख करोड़ रुपये कर दिया है. इसमें पेंशन पर होने वाला खर्च भी शामिल है. पिछले साल रक्षा क्षेत्र के लिए 4.71 लाख करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था. पेंशन खर्च को निकाल दे तो सस्शत्र सेनाओं के लिए 3.62 लाख करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है.

वित्त मंत्री की ओर से लोकसभा में पेश बजट भाषण के अनुसार, नए हथियार, एयरक्रॉफ्ट, वारशिप और अन्य सैन्य साजोसामान की खरीद यानी पूंजीगत व्यय के लिए 1.35 लाख करोड़ रुपये का प्रवधान किया गया है. पिछले बजट में यह 1.13 लाख करोड़ रुपये था. बजट 2021 में रेवेन्यू खर्च, जिसमे सैलरी एवं रक्षा प्रतिष्ठानों के रखरखाव के लिए 3.37 लाख करोड़ रुपये का प्रवधान किया गया है. कुछ रेवेन्यू खर्च में 1.15 लाख करोड़ का खर्च पेंशन पर होना है.

ये भी पढ़ें... Union Budget 2021: इस साल आएगा LIC का IPO

2020 में क्या था रक्षा बजट?

Advertisment

वित्त वर्ष 2020-21 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा बजट में मामूली इजाफा किया था. इसे बढ़ाकर 3.37 लाख करोड़ रुपये किया गया था. जबकि 2019 में यह बजट 3.18 लाख करोड़ रुपये था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट 2020 के मुताबिक कुल रक्षा आवंटन में 1.13 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए दिए गए थे.

राजस्व व्यय के मद में 2.09 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान बजट में किया गया था, जिसमें वेतन पर व्यय और रक्षा प्रतिष्ठानों का रखरखाव शामिल रहा. कुल आवटंन में पेंशन भुगतान के लिए अलग रखे गए 1.33 लाख करोड़ रुपये शामिल नहीं था. रक्षा आवंटन जीडीपी का 1.5 फीसदी बना हुआ है. यह 1962 के बाद से सबसे कम रहा.

Union Budget 2021 Rajnath Singh Nirmala Sitharaman Narendra Modi