scorecardresearch

विदेशों से सैन्य खरीदारी के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री का बड़ा फैसला, तीन निजी बैंकों को सर्विसेज देने की मंजूरी

अब विदेशों से सैन्य सामानों की खरीदारी के लिए निजी बैंकों से भी वित्तीय सेवाएं हासिल की जा सकेंगी. इसके लिए तीन निजी बैंकों को मंजूरी दी गई.

अब विदेशों से सैन्य सामानों की खरीदारी के लिए निजी बैंकों से भी वित्तीय सेवाएं हासिल की जा सकेंगी. इसके लिए तीन निजी बैंकों को मंजूरी दी गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
defence ministry approves 3 private sector banks to provide financial services in overseas procurement

विदेशों से सैन्य खरीदारी के लिए अब निजी बैंकों से वित्तीय सेवाएं हासिल की जा सकेंगी. इससे पहले सिर्फ अधिकृत किए गए सरकारी बैंकों को ही ये सेवाएं देने की मंजूरी थी.

अब विदेशों से सैन्य सामानों की खरीदारी के लिए निजी बैंकों से भी वित्तीय सेवाएं हासिल की जा सकेंगी. इसके लिए तीन निजी बैंकों को मंजूरी दी गई है. रक्षा मंत्रालय ने आज गुरुवार 7 जुलाई को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) को विदेशों में सैन्य खरीदारी से जुड़ी वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने की मंजूरी दी है. मंत्रालय ने कहा कि इन बैंकों के प्रदर्शन पर नियमित तौर पर नजर रखी जाएगी ताकि जरूरत पड़ने पर आवश्यक कदम उठाए जा सकें.

British PM Race: ब्रिटेन में पीएम जॉनसन इस्तीफा देने को राजी, क्या अब भारतीय मूल के होंगे अगले प्रधानमंत्री?

अब तक क्या थी व्यवस्था?

Advertisment

विदेशों से सैन्य खरीदारी के लिए अब निजी बैंकों से वित्तीय सेवाएं हासिल की जा सकेंगी. इस मंजूरी के मिलने से पहले सिर्फ अधिकृत किए गए सरकारी बैंकों को ही ये सेवाएं देने की मंजूरी थी. विदेशों में खरीद के लिए बैंकों को लेटर ऑफ क्रेडिट जारी करने और मिनिस्ट्री को सीधे बैंक ट्रांसफर जैसी वित्तीय सेवाएं मुहैया कराना होता है.

Poverty : कोरोना से भारी रूस-यूक्रेन जंग का कहर, 3 महीने में बढ़े 7 करोड़ से ज्यादा गरीब

2 हजार करोड़ के क्रेडिट जारी करने की मंजूरी

डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा निजी सेक्टर के बैंकों को सरकारी कामों के लिए वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने का स्पेस बढ़ता जा रहा है और इसी कड़ी में अब रक्षा मंत्रालय से आज विदेशी खरीद को लेकर मिली मंजूरी भी है. रक्षा मंत्रालय ने आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक को यह मंजूरी दी है. इन तीनों बैंकों को 2 हजार करोड़ रुपये तक के एलओसी (लाइन ऑफ क्रेडिट) कारोबार की मंजूरी दी जी सकती है और इनमें से हर एक बैंक एक साल के लिए पूंजी और रेवेन्यू के मामले में अधिकतम 666 करोड़ रुपये ही आवंटित कर सकते हैं.

ITR: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए कैसे चुनें सही फॉर्म? गलती की तो आ सकता है नोटिस

(इनपुट: पीटीआई)