scorecardresearch

Delhi Pollution Update : दिल्ली में दिवाली के अगले दिन से 'ऑड-ईवन स्कीम' लागू, स्कूल 10 नवंबर तक बंद, प्रदूषण की स्थिति 'गंभीर'

Delhi AQI 'severe': दिल्ली के सीएम केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी, 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगी 'ऑड-ईवन स्कीम', स्कूलों को 10 नवंबर तक 'फिजिकल क्लास' बंद रखने का निर्देश

Delhi AQI 'severe': दिल्ली के सीएम केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी, 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगी 'ऑड-ईवन स्कीम', स्कूलों को 10 नवंबर तक 'फिजिकल क्लास' बंद रखने का निर्देश

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
भारतीय मौसम विभाग, IMD, Delhi Air Pollution, Kejriwal govt, Delhi Government, Arvind Kejriwal, Odd-even car rationing scheme, Schools to suspend physical classes, bad air quality, work-for-home, What is the odd-even scheme, दिल्ली वायु प्रदूषण, केजरीवाल सरकार, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, ऑड-ईवन कार राशनिंग स्कीम, स्कूलों में फिजिकल क्लासेज पर रोक, खराब एयर क्वॉलिटी इंडेक्स, वर्क-फॉर-होम, ऑड-ईवन स्कीम क्या है

Delhi Air Pollution: भारी वायु प्रदूषण के कारण स्मॉग (smog) में घिरी दिल्ली की एक सड़क का दृश्य. सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर सुरक्षित स्तर से सात-आठ गुना अधिक दर्ज किया गया. (PTI Photo)

Delhi AQI 'severe', odd-even scheme from November 13-20; schools shut till November 10: दिल्ली में प्रदूषण के बेहद गंभीर स्तर को देखते हुए राज्य सरकार ने कई बड़े कदम उठाने का एलान किया है. इनमें दिवाली के बाद एक हफ्ते तक 'ऑड-ईवन स्कीम' लागू करने और स्कूलों में फिजिकल कक्षाएं बंद करने का निर्देश शामिल है. सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में राजधानी में प्रदूषण की स्थिति पर विचार के बाद ये फैसले लिए गए. बैठक में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, शिक्षा मंत्री आतिशी, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे.

13 से 20 नवंबर तक लागू होगी ऑड-इवेन स्कीम

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि देश की राजधानी में 13 से 20 नवंबर तक वाहनों के लिए ऑड-ईवेन स्कीम लागू की जाएगी. इस स्कीम के तहत जिन प्राइवेट गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर का अंतिम अंक विषम (odd) है, वे विषम तारीखों में चलाई जा सकेंगी. इसी तरह जिन निजी गाड़ियों की नंबर प्लेट का अंतिम अंक सम (even) है, वे सम तारीखों में चलाई जा सकेंगी. 13 से 20 नवंबर के दौरान आने वाली विषम तारीखें हैं - 13, 15, 17 और 19. जबकि इसी दौरान पड़ने वाली सम यानी इवेन तारीखें हैं 14, 16, 18 और 20. विषम (odd) अंक उन संख्याओं को कहते हैं, जो 2 से पूरी तरह विभाजित नहीं होती हैं, जबकि सम (even) संख्याएं 2 से पूरी तरह विभाजित हो जाती हैं. प्रदूषण पर काबू पाने ने के लिए ऑड-ईवन स्कीम का इस्तेमाल केजरीवाल सरकार ने सबसे पहले 2016 में किया था.

Advertisment

Also read:मोदी की गारंटी या मुफ्त की रेवड़ी? PMGKAY को 5 साल के लिए बढ़ाने पर उठे सवाल, सरकारी खजाने पर कितना पड़ेगा बोझ

10 नवंबर तक 'फिजिकल क्लास' बंद रखने का निर्देश

गोपाल राय ने यह भी बताया कि दिल्ली के सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए 10 नवंबर तक 'फिजिकल क्लास' बंद रखें. हालांकि 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए यह रोक लागू नहीं है. यानी कक्षा 10 और 12 के लिए फिजिकल क्लास चलाई जा सकती हैं. सोमवार को सुबह 8 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 436 दर्ज किया गया था, जो गंभीर (severe) की कैटेगरी में आता है. इस गंभीर प्रदूषण की वजह से दिल्ली का आसमान सोमवार को भी जहरीली हवा के काले बादल से ढका नजर आया.

Also read :ICC World Cup Qualification Scenarios: भारत-पाक में सेमीफाइनल! इस महामुकाबले के लिए क्या बन रहे समीकरण

कंस्ट्रक्शन के काम पर पाबंदी

इससे पहले कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने रविवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 4 को अमल में लाते हुए पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण की हालत को और बिगड़ने के रोकने के लिए कुछ उपायों का एलान किया है. केंद्र सरकार ने भी 8 प्वाइंट एक्शन प्लान के तहत दिल्ली-एनसीआर में कंस्ट्रक्शन के काम पर पाबंदी लगा दी है और राजधानी में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों और कॉमर्शियल फोर-व्हीलर्स की एंट्री बंद कर दी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात से स्थिति में कुछ सुधार होने की उम्मीद की जा सकती है.

Arvind Kejriwal gopal-rai Delhi Pollution Pollution Air Pollution Delhi