scorecardresearch

Delhi Airport Hospitals Bomb threat: IGI एयरपोर्ट समेत दिल्ली के 8 अस्पतालों को मिली बम की धमकी, जांच जारी

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) के साथ-साथ दिल्ली के 8 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) के साथ-साथ दिल्ली के 8 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Delhi Hospitals Bomb threats

धमकी भरे मेल के बारे में दिल्ली पुलिस को सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल भेजा गया. (IE File Photo)

Delhi Airport Hospitals Bomb threat: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) के साथ-साथ दिल्ली के 8 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. दिल्ली फायर सर्विस डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल से फोन आए. मामले की जांच जारी है.

डीसीपी (उत्तर) मनोज मीना ने अपने एक बयान में बताया कि उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित एक अस्पताल को ईमेल के जरिए बम रखे जाने की धमकी मिली है. बम डिस्पोज करने वाली टीमें मौके पर तैनात हैं. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. शाम करीब 6.20 बजे एक फोन कॉल आने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पुलिस और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड को तैनात किया गया. बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल सहित शहर के अस्पतालों में भी टीमें तैनात की गईं, जिन्हें रविवार दोपहर ईमेल के माध्यम से बम रखे जाने की धमकी मिली थी.

Advertisment

Also Read : दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा, किसानों को MSP से लेकर फ्री शिक्षा तक, ये हैं केजरीवाल की 10 चुनावी गारंटी

मामले की जांच में जुटी है पुलिस

बुराड़ी अस्पताल के एमडी डॉ. आशीष गोयल को दोपहर करीब 3 बजे इमेल के लिए बम रखे जाने की धमकी मिली. उन्होंने बताया कि मेरे फोन में अस्पताल के ईमेल का एक्सेस है. अस्पताल की मेल आईडी पर मिली इमेल में कहा गया है कि अस्पताल में बम रखा गया है. डॉ गोयल ने कहा कि जैसे ही मैंने धमकी भरा मेल देखा फौरन उसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पहले भी स्कूलों को मिल चुकी है ऐसी धमकियां

इस महीने की शुरुआत में, 150 से अधिक स्कूलों को इसी तरह के मेल मिले थे जिनमें संस्थानों को "उड़ाने" की धमकी दी गई थी. इस घटना के कारण बड़े पैमाने पर स्कूलों को खाली कराया गया और अभिभावकों में दहशत फैल गई, यहां तक ​​कि दिल्ली पुलिस अधिकारी और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गईं थी. पहली मई को दिल्ली के लगभग 100 स्कूलों, राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडाके दो और यूपी की राजधानी लखनऊके एक स्कूल में बम होने की धमकी दी गई थी, जो बाद में गहन जांच के बाद अफवाह निकली. रूसी ईमेल सेवा का उपयोग करके स्कूलों को धमकियां भेजी गईं थी. इस बार मिली धमकी की जांच जारी है.

Delhi Police Delhi