scorecardresearch

Night Curfew in Delhi: ओमिक्रॉन की दहशत के बीच दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का एलान, बीते 24 घंटों में 290 नए मामले

Night Curfew in Delhi: दिल्ली में यह कर्फ्यू रोजाना रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगा.

Night Curfew in Delhi: दिल्ली में यह कर्फ्यू रोजाना रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगा.

author-image
FE Online
New Update
Night Curfew in Delhi

Their protest, a day earlier had taken a dramatic turn, as medics and police personnel had faced off in streets, with both sides claiming several persons suffered injury in the ensuing melee.

Night Curfew in Delhi: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकारों की चिंता को बढ़ा दिया है. इसके चलते अब अलग-अलग राज्यों की सरकारें पाबंदियां लगा रही हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली सरकार ने भी शहर में कल यानी सोमवार से नाइट कर्फ्यू का एलान किया है. यह कर्फ्यू रोजाना रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगा. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों ने भी नाइट कर्फ्यू लगाया है.

24 घंटों में 290 नए मामले आए सामने

Advertisment

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनो वायरस के 290 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा, एक की मौत हुई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई है. यह 10 जून के बाद दर्ज किए गए सबसे ज्यादा केस हैं. 10 जून को राजधानी दिल्ली में 305 मामले सामने आए थे. वहीं, 44 लोगों की मौत हुई थी.

Delhi Government Omicron