/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/05/14ro2mhnUGkk89wV0ktH.jpg)
AAP और कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि भाजपा ने 68 उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा, एनडीए गठबंधन में जदयू और लोजपा (R) के एक-एक उम्मीदवार भी चुनावी दौड़ में शामिल हैं. Photograph: (Express File Photo)
Delhi Assembly Election 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज मतदान है. दिल्ली के 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके सरकार चुनेंगे. इस बार कुल 699 उम्मीदवार दिल्ली के चुनावी मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि भाजपा ने 68 उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा, एनडीए गठबंधन में जदयू और लोजपा (R) के एक-एक उम्मीदवार भी चुनावी दौड़ में शामिल हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष और 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता शामिल हैं. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में, 2020 में, कुल 1,47,86,382 मतदाता पंजीकृत थे. इस बार पिछले चुनाव की तुलना में 7,38,476 अधिक मतदाता पंजीकृत हुए हैं. चुनाव आयोग ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए 13,766 पोलिंग सेंटर बनाए हैं. दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव में 62.59% वोटिंग हुई थी और इस बार इस प्रतिशत में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
आज सुबह 7 बजे से दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग शुरू हो जाएगी. इसके अलावा यूपी विधानसभा की मिल्कीपुर सीट पर भी मतदान कराया जाएगा. इस ब्लॉग के जरिए जारी वोटिंग से जुड़ी जानकारी हम आपको देते रहेंगे. अपडेट के लिए यहां बने रहिए.
- Feb 05, 2025 10:36 IST
Delhi Election 2025 Live Updates : 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62.59% मतदान हुआ था
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) जहां लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (INC) दिल्ली में फिर से सत्ता में आने की उम्मीद कर रही हैं. दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव में 62.59% मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में केवल 56% मतदाताओं ने हिस्सा लिया था.
- Feb 05, 2025 10:34 IST
Delhi Election 2025 Live Updates : विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा 12.43% मतदान मुस्तफाबाद में हुआ
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो सुबह 9 बजे तक मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 12.43 फीसदी मतदान हुआ. दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. जिसमें 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है.
- Feb 05, 2025 10:32 IST
Delhi Election 2025 Live Updates : उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा 10.7% मतदान
Delhi Election 2025 Live Updates : चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा 10.7% मतदान दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में दर्ज किया गया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल मिलाकर करीब 1.56 करोड़ मतदाताओं को वोट डालना है. सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे समाप्त होगा.
- Feb 05, 2025 10:29 IST
Delhi Election 2025 Live Updates : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राहुल गांधी ने डाला वोट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुबह 9 बजे तक 8.10% मतदान दर्ज किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शुरुआती मतदाताओं में शामिल रहे.