/financial-express-hindi/media/post_banners/p9IWyPkeFQiF9BgV0iCz.jpg)
दिल्ली में फ्री कोविड वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार ने 50 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. (Image; ANI)
Delhi Budget 2021-22: दिल्ली के डिप्टी सीएम और राज्य के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 9 मार्च दिल्ली सरकार का बजट 2021 पेश किया. डिजिटल बजट पेश कर रहे वित्त मंत्री सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाने का निर्णय किया है. उन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. सिसोदिया ने इसे 'देशभक्ति बजट' के रूप में पेश किया है.
फ्री कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 50 करोड़
दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट भाषण में कहा कि 2021-22 के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. यह कुल बजट का 14 फीसदी है. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में लगाई जाएगी. इसके लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. सिसौदिया ने बताया कि रोजाना वैक्सीनेशन की संख्या भी जल्द बढ़ाकर 60,000 की जाएगी. अभी दिल्ली में रोज 45,000 वैक्सीनेशन हो रहे हैं.
2047 को ध्यान में रखकर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रस्ताव
दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे सिसोदिया ने बताया, '2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित कर रहा हूं. ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज्यादा है. दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है.'
उन्होंने कहा, '2047 तक दिल्ली की आबादी क़रीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है. 2047 में इतनी बड़ी आबादी के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं.'
सिंगापुर जितनी दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय!
सिसोदिया ने बजट भाषण में कहा कि हमारा लक्ष्य है कि साल 2047 तक दिल्ली के नागरिक की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर में बैठे नागरिक के प्रति व्यक्ति आय के बराबर हो जाए.
उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष पर दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में पढ़ रहे हर बच्चे को देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए देशभक्ति पाठक्रम की शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत हर रोज एक कक्षा देशभक्ति की होगी.