scorecardresearch

राशन की होगी होम डिलीवरी, गेहूं की जगह पहुंचेगा आटा; दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला

कोविड19 महामारी के इस दौर में गरीबों को राशन आसानी से मुहैया हो सके, इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है.

कोविड19 महामारी के इस दौर में गरीबों को राशन आसानी से मुहैया हो सके, इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Delhi Cabinet has approved 'Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana', beneficiaries can avail door-step delivery of ration: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal

Delhi Cabinet has approved 'Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana', beneficiaries can avail door-step delivery of ration: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal राशनकार्ड धारक चाहे तो उसे राशन लेने के लिए राशन दुकान के चक्कर नहीं लगाने होंगे.

कोविड19 महामारी के इस दौर में गरीबों को राशन आसानी से मुहैया हो सके, इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनके मंत्रिमंडल ने 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना' को मंजूरी दी है. इसके तहत लाभार्थी राशन की अपने घर पर डिलीवरी पा सकते हैं. यानी राशनकार्ड धारक चाहे तो उसे राशन लेने के लिए राशन दुकान के चक्कर नहीं लगाने होंगे.

Advertisment

केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि राशन कार्डधारकों के पास विकल्प होगा कि वे चाहे तो राशन की दुकान पर जाकर राशन ले सकेंगे या फिर इसकी होम डिलीवरी चुन सकेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी बताया है कि इस योजना को लागू होने में अभी 6 से 7 महीने का वक्त लग जाएगा.

होम डिलीवरी में गेहूं की जगह पहुंचेगा आटा

आगे कहा कि पिछले 5 साल में हमने राशन की व्यवस्था में बहुत सुधार किए हैं. इस नई योजना के तहत राशन की होम डिलीवरी विकल्प में आटा घर पर पहुंचाया जाएगा. इसके लिए FCI के गोदाम से गेहूं उठाया जाएगा और आटा पिसवाया जाएगा. इसके अलावा चावल और चीनी आदि की भी पैकिंग की जाएगी और लोगों को घर पर इसे पहुंचाया जाएगा.

KCC अलर्ट! किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन है तो जल्द निपटाएं ये काम, नहीं तो देना होगा 3% ज्यादा ब्याज

'वन नेशन, वन राशन कार्ड' स्कीम भी होगी लागू

केजरीवाल का यह भी कहना है कि जिस दिन 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना' लागू होगी, उसी दिन से दिल्ली में 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' स्कीम को भी लागू कर दिया जाएगा. फिर किसी दूसरे राज्य में बने राशन कार्ड पर भी दिल्ली में राशन लिया जा सकेगा.

Arvind Kejriwal Delhi Government