/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/20/pcKaSt6BJPN4rx2gxGNs.jpg)
Delhi New CM Oath : रेखा गुप्ता ने दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. (Photo : PTI/Youtube)
Delhi CM Oath : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण के साथ ही 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार का गठन हो गया. परवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, आशीष सूद समेत 6 कैबिनेट मंत्रियों ने भी उनके साथ ही शपथ ली है. दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औ गृह मंत्री अमित शाह तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली चौथी महिला हैं. उनसे पहले आतिशी, शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज इस जिम्मेदारी को निभा चुकी हैं. रेखा गुप्ता बीजेपी की इकलौती महिला मुख्यमंत्री हैं.
दिल्ली के शालीमार बाग से पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता ने गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे रामलीला मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे. रेखा गुप्ता के शपथ लेने के कुछ ही देर बाद पार्टी नेता परवेश वर्मा और आशीष सूद ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. उनके अलावा भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. सिरसा ने पंजाबी में शपथ ली. भाजपा विधायक रविन्द्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह ने भी दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. रामलीला मैदान में दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और एकनाथ शिंदे, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू भी मौजूद रहे.
रेखा गुप्ता का सियासी सफर
शालीमार बाग से पहली बार विधायक बनीं भाजपा नेता रेखा गुप्ता ने अपना सियासी सफर छात्र राजनीति से शुरु किया. वे 1996 से 1997 तक दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष रहीं. इसके बाद उन्होंने नगर निगम की राजनीति की ओर रुख किया और 2007 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से दिल्ली पार्षद का चुनाव जीता. 2012 में वे दोबारा पार्षद बनीं. रेखा गुप्ता ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर के रूप में भी काम किया है. वे दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रही हैं. रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग (उत्तर-पश्चिम) सीट पर 68,200 वोट हासिल किए और AAP उम्मीदवार बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया. 50 वर्षीय रेखा गुप्ता पेशे से वकील हैं.
सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरा करेंगे : परवेश वर्मा
विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद कहा कि वह बीजेपी अनुशासित कार्यकर्ता हैं और उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरा करेंगे. वर्मा ने कहा कि दिल्लीवासियों ने भाजपा को समर्थन दिया है और 48 सीटों का जनादेश दिया है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि दिल्ली के प्रति हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. दिल्ली के लोगों ने हमें प्यार और आशीर्वाद दिया है. 26 साल से अधिक समय के बाद भाजपा यहां सरकार बना रही है. मैं विशेष रूप से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. दिल्ली के नागरिकों को पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में हम इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत राजधानी बनाएंगे." वर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में दिल्ली को अच्छा मार्गदर्शन मिला. उन्होंने कहा, "आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. हम अपना वादा पूरा करेंगे जो हमने 'विकसित दिल्ली' के बारे में किया है. हम अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे."
दिल्ली के मंत्रियों की सूची
रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, (शालीमार बाग से विधायक)
परवेश वर्मा, कैबिनेट मंत्री (नई दिल्ली से विधायक)
मनजिंदर सिंह सिरसा, कैबिनेट मंत्री, (राजौरी गार्डन से विधायक)
रवींद्र इंद्राज सिंह, कैबिनेट मंत्री, (बवाना से विधायक),
कपिल मिश्रा, कैबिनेट मंत्री, (करावल नगर से विधायक)
आशीष सूद, कैबिनेट मंत्री, (जनकपुरी से विधाक)
पंकज कुमार सिंह, कैबिनेट मंत्री (विकासपुरी से विधायक)