/financial-express-hindi/media/post_banners/lLy2KXLlBYiaaDimR9Tx.jpg)
Image: PTI
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया (Manish Sisodia) और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) कोविड19 से संक्रमित हो गए हैं. 48 वर्षीय सिसौदया ने ट्वीट कर कहा कि वह सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं. बुखार होने पर उन्होंने टेस्ट कराया था. अभी वह ठीक हैं. वहीं यूपी के पूर्व सीएम के संक्रमित होने की जानकारी उनके पोते संदीप सिंह ने दी है. संदीप यूपी के टेक्निकल और मेडिकल एजुकेशन मंत्री हैं.
सूत्रों के मुताबिक, 88 वर्षीय कल्याण सिंह को लखनऊ क संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एडमिट किया गया है. कल्याण सिंह बीजेपी के वरिष्ठ दिग्गज नेता हैं.
देश में कोरोना मामले
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त कोविड19 के एक्टिव केस 986598 हैं. 3780107 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 79722 की जान गई है. कुल कोविड19 केस 4846427 हो चुके हैं.