/financial-express-hindi/media/post_banners/wx8CVbres4PDpEIaPHYs.jpg)
आज दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान किया जा रहा है.(Representational Image)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IvGJjkop6a921REMVJr2.jpg)
Delhi Election 2020 Voting Live Updates: आज दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान हुआ. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चला. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पार्टियां मैदान में हैं. हालांकि, मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी में है. दोनों पार्टियों में कड़ी टक्कर है. सभी एग्जिट पोल में आमआदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है.
Delhi Election 2020 Voting Live:
आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी. जबकि बीजेपी की ओर से अमित शाह ने पूरी दिल्ली में जमकर चुनाव के लिए प्रचार किया. आम आदमी पार्टी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को ही मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया है जबकि भाजपा ने सीएम पद के लिए किसी प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है.
Delhi Assembly Election 2020 Live Polling
पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी. 2015 में आम आदमी पार्टी को 67 सीट, भाजपा को 3 सीट और कांग्रेस 1 भी सीट नहीं जीत पाई थी. लेकिन 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने सातों सीटों पर अपना कब्जा किया था. इस चुनाव में आप और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का खाता नहीं खुला था.