/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/08/gW7eRJt1AXAQQdsCw83n.jpg)
Delhi Election 2025 : दिल्ली चुनाव में नई दिल्ली सीट, कालकाजी सीट, पटपड़गंज, जंगपुरा, ओखला और मुसत्फाबाद जैसी सीटों पर लोगों की खास दिलचस्पी रही. (File Photo IE)
Delhi Election Arvind Kejriwal Atishi Parvesh Verma Manish Sisodia Results 2025 Live Updates: दिल्ली में इस बार विधानसभा चुनाव की जंग बेहद दिलचस्प रही है. इस चुनाव में जहां पुरानी सरकार के खिलाफ कई इलाकों में एंटी इनकंबेंसी यानी सत्ता विरोधी लहर देखने को मिली है, वहीं कांग्रेस ने भी पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा दमखम से चुनाव लड़ा, जिससे उनका वोट पर्सेंटेज बढ़ गया. जैसा कि पॉलिटिकल एनालिस्टि और सर्वे बता रहे थे कि इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलने की संभावना है, वहीं हुआ भी. फिलहाल कई ऐसी हाईप्रोफाइल (Delhi High Profile Seats Result) सीटें हैं, जहां इस बार की जंग बेहद दिलचस्प थी. इनमें पूर्व मुख्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट, मौजूदा मुख्य मंत्री आतिशी की कालकाजी सीट और जंगपुरा की सीट शामिल थी, जहां से पूर्व उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव लड़ा.
नई दिल्ली और कालकाजी में रहा रोचक मुकाबला
इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प रहा है, जहां से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें BJP की ओर से उम्मीदवार परवेश वर्मा ने 4000 से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. यहां तीसरे उम्मीदवार कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम शाीला दीक्षित के बेट संदीप दीक्षित थे.
वहीं कालकाजी विधानसभा चुनाव में इस बार एक बार फिर से मौजूदा दिल्ली की सीएम आतिशी आप की तरफ से उम्मीदवार थी. बीजेपी ने यहां से 2 बार के सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया था. जबकि कांग्रेस ने अलका लांबा को मुकाबले में उतारकर मुकाबले को रोचक बनाने की कोशिश की. इस बार यहां से आतिशी को जीत मिली है.
- Feb 08, 2025 15:17 IST
Delhi Election Important Candidates Live Blog : आतिशी ने कहा जारी रहेगी जंग
आम आदमी पार्टी (आप) की बड़ी नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट ली है. उन्होंने बीजेपी के रमेश विधुड़ी को हराया है. उन्होंने ओवरआल रिजल्ट पर कहा कि चुनाव परिणाम झटके की तरह है, लेकिन हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं. भाजपा की ‘तानाशाही’, ‘गुंडागर्दी’ के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
- Feb 08, 2025 13:28 IST
Delhi Election Important Candidates Live Blog : नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल हारे
नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी को बुहत बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने 3182 वोट से उन्हें चुनाव हराया है. इलेक्शन कमीया की वेबसाइट के हवाले से बात करें तो 14 में 12 राउंड पूरे होने पर केजरीवाल 3865 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- Feb 08, 2025 09:26 IST
Delhi Election Important Candidates Live Blog : BJP कहां कहां से आगे
बवाना : रविंदर इंद्राज सिंह
किराड़ी : बजरंग शुक्ला
त्री नगर : तिलक राम गुप्ता
बल्लीमारन : कमाल बागरी
मादीपुर : कैलाश गंगवाल
द्वारका : प्रद्यूम्न सिंह राजपूत
नजफगढ़ : नीलम पहलवान
पालम : कुलदीप सोलंकी
कस्तूरबा नगर : नीरज बसोया
आरके पुरम : अनिल कुमार शर्मा
छतरपुर : करतार सिंह तंवर
संगम विहार : चंदन कुमार चौधरी
विश्वास नगर : ओम प्रकाया शर्मा
शाहदरा : संजय गोयल
करावल नगर : कपिल मिश्रा - Feb 08, 2025 09:13 IST
Delhi Election Important Candidates Live Blog : बाबरपुर से गोपाल राय आगे
दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा सीट पर आप का दबदबा बरकरार दिख रहा है. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार आम के उम्मीदवार गोपाल राय यहां से 268 वोटों आगे चल रहे हैं. 2020 में भी गोपाल राय ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के नरेश गौड़ को 84,776 वोटों से हराया था. 2015 में भी इस इस सीट पर आम आदमी पार्टी के गोपाल राय ने ही जीत दर्ज की थी.
- Feb 08, 2025 08:50 IST
Delhi Election Important Candidates Live Blog : करावल नंगर से कपिल मिश्रा आगे
दिल्ली की करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं. यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी पीछे हैं. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. पीके मिश्रा तीसरे नंबर पर हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर दुर्गेश पाठक ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.
- Feb 08, 2025 08:38 IST
Delhi Election Important Candidates Live Blog : क्या नई दिल्ली से हारेंगे केजरीवाल?
इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. यहां से आम आदमी पर्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी के परवेश वर्मा से पीछे चल रहे है. कांग्रेस से संदीप दीक्षित मैदान में हैं. एक एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि इस सीट पर अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा से 20 हजार वोटों के अंतर से हार रहे हैं.
- Feb 08, 2025 08:21 IST
Delhi Election Important Candidates Live Blog : नई दिल्ली से परवेश वर्मा आगे, केजरीवाली पीछे
शुरूआती ट्रेंड में नई दिल्ली से केजरीवाल पीछे और परवेश वर्मा आगे चल रहे हैं. जबकि कालकाजी से आतिशी पीछे और रमेश्या विधुड़ी आगे हैं. जंगपुरा से मनीष सिसोदिया भी पीछे हो गए हैं.
- Feb 08, 2025 08:07 IST
Delhi Important Candidates Parvesh Verma Election Result 2025 : प्रवेश वर्मा ने दिल्ली वालों लिए बताया अहम दिन
#WATCH | BJP candidate from the New Delhi assembly constituency, Parvesh Verma says, "It's an important day for the people of Delhi. I prayed that the BJP govt to be formed in Delhi..." https://t.co/3Pb53RHF9bpic.twitter.com/5jWwPXMcgs
— ANI (@ANI) February 8, 2025 - Feb 08, 2025 07:58 IST
Delhi Important Candidates Manish Sisodia Election Result 2025 : क्या आस्तित्व की लड़ाई जीतेंगे सिसोदिया?
दिल्ली की जंगपुरा सीट पर सभी की निगाहें टिकी हैं. ऐसा इसलिए कि आबकारी नीति मामले में जेल जा चुके पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मनीष सिसोदिया के लिए यह सीट नया है. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस के फरहाद सूरी से है. साल 2020 के चुनाव में आप ने प्रवीण कुमार के साथ 15,000 से अधिक मतों से इस सीट पर जीत दर्ज की थी.
- Feb 08, 2025 07:53 IST
Delhi Important Candidates Atishi Election Result 2025 : कालकाजी सीट से जीतेंगी आतिशी?
कालकाजी विधानसभा चुनाव में इस बार एक बार फिर से सीएम आतिशी आप की तरफ से उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने यहां से 2 बार के सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया. जबकि कांग्रेस ने अलका लांबा को मुकाबले में उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी की आतिशी चुनाव जीती थीं. उन्हें कुल 55,897 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के धर्मबीर को 44,504 वोट मिले थे.
- Feb 08, 2025 07:49 IST
Delhi Important Candidates Arvind Kejriwal Election Result 2025 : क्या होगा अरविंद केजरीवाल का
इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प है, जहां से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें बीजेपह की ओर से परवेश वर्मा और कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम शाीला दीक्षित के बेट संदीप दीक्षित टक्कर दे रहे हैं. एंटी इनकंबेंसी और संदीप दीक्षित के मैदान में उतरने से यहां कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
- Feb 08, 2025 07:47 IST
Delhi Important Candidates Ravindra Singh Negi Election Result 2025 : पटपड़गंज से ये हैं उम्मीदवार
दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट की बात करें तो यहां बीजेपी की ओर से रविंद्र सिंह नेगी और कांग्रेस से अनिल कुमार उम्मीदवार हैं. आम आदमी पार्टी ने इस बार पटपड़गंज से मशहूर टीचर अवध ओझा को मैदान में उतारा है. बता दें कि AAP की तरफ से पहले मनीष सिसोदिया को इस सीट से चुनाव लड़ाया जाता था और वे दो बार यहां से विधायक भी रहे हैं. लेकिन इस बार पार्टी ने सिसोदिया को जंगपुरा से लड़ाया है.
- Feb 08, 2025 07:45 IST
Delhi Important Candidates Tahir Hussain Election Result 2025 : मुस्तफाबाद में त्रिकोणीय मुकाबला
दिल्ली के मुस्तफाबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने साल 2020 में दिल्ली में हुए दंगे के आरोपी इमरान ताहिर का अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, AAP की तरफ से अदील अहमद खान फाइट कर रहे हैं और बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है. मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में 41 फीसदी मुस्लिम और 56 फीसदी हिन्दू रहते हैं. यहां इस चुनाव में सबसे ज्यादा 67 फीसदी मतदान हुआ है.