scorecardresearch

दिल्ली में अब सस्ती मिल सकती है शराब, 25% डिस्काउंट देने की मिली मंजूरी

दिल्ली में अब सस्ती शराब मिल सकती है. दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग ने प्राइवेट शॉप्स को लिक्वर की एमआरपी पर अधिकतम 25 फीसदी का डिस्काउंट देने की मंजूरी दे दी है.

दिल्ली में अब सस्ती शराब मिल सकती है. दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग ने प्राइवेट शॉप्स को लिक्वर की एमआरपी पर अधिकतम 25 फीसदी का डिस्काउंट देने की मंजूरी दे दी है.

author-image
FE Online
New Update
Delhi excise dept allows pvt shops to offer up to 25 percent discount on liquor MRP

फरवरी में सरकार ने कोविड से जुड़ी गाइडलाइंस के उल्लंघन और अनहेल्दी मार्केट प्रैक्टिसेज के चलते लिक्वर स्टोर्स को डिस्काउंट और स्कीम देने पर रोक लगा गिया था जिसे अब हटा लिया गया है. (File Photo)

देश की राजधानी दिल्ली में अब सस्ती शराब मिल सकती है. दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग ने प्राइवेट शॉप्स को लिक्वर की एमआरपी पर अधिकतम 25 फीसदी का डिस्काउंट देने की मंजूरी दे दी है. फरवरी में सरकार ने कोविड से जुड़ी गाइडलाइंस के उल्लंघन और अनहेल्दी मार्केट प्रैक्टिसेज के चलते लिक्वर स्टोर्स को डिस्काउंट और स्कीम देने पर रोक लगा गिया था. दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर ने शुक्रवार (1 अप्रैल) को इससे जुड़ा ऑर्डर जारी किया था. इसके मुताबिक दिल्ली की सीमा में एमआरपी पर 25 फीसदी डिस्काउंट पर लिक्वर की बिक्री की जा सकती है.

SEBI Order: म्यूचुअल फंड की नई स्कीमों पर जून तक लगा प्रतिबंध, निवेशकों के हित में सेबी का बड़ा फैसला

28 फरवरी को डिस्काउंट पर लगी थी रोक

Advertisment

कोरोना से जुड़ी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) के गाइडलाइंस का उल्लंघन और कुछ दुकानदारों द्वारा अनियमित डिस्काउंट के चलते बाजार में गलत तरीके से फायदा उठाने के चलते डिस्काउंट पर रोक लगाई गई थी. एक्साइज डिपार्टमेंट ने 28 फरवरी को दिल्ली में लिक्वर की बिक्री पर डिस्काउंट देने से प्रतिबंधित कर दिया था.

All About Alcohol: गोवा के सुरूर को मिला एक नया ठिकाना, फे़नी की कहानी बताएगा अनूठा म्यूज़ियम

ये हो रही थी दिक्कतें

फरवरी में कुछ दुकानदार लिक्वर पर डिस्काउंट या 'एक खरीदने पर एक फ्री' जैसा ऑफर दे रहे थे. इसके चलते बड़ी संख्या में लोग शहर के कई हिस्सों में एक ही दुकान से खरीदारी कर रहे थे जिससे लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो गई थी और भीड़ से निपटने के लिए कुछ स्थानों पर पुलिस बुलानी पड़ी. कुछ दुकानदार कई ब्रांड्स की एल्कोहॉल पर 40 फीसदी तक की छूट दे रहे थे जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे थे और पी ही नहीं रहे थे बल्कि होर्डिंग कर रहे थे. होर्डिंग इसलिए कि उन्हें वित्त वर्ष खत्म होने के बाद इस ऑफर के खत्म होने का डर था. ऐसे में एक्साइज डिपार्टमेंट ने लॉ एंड ऑर्डर की दिक्कतें और स्थानीय लोगों को असुविधा का हवाला देते हुए डिस्काउंट और स्कीम पर रोक लगा दिया.