scorecardresearch

Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 16 अप्रैल को किया तलब, आप ने कहा- अत्याचार का होगा अंत

CBI summons Arvind Kejriwal in Delhi Excise Policy Case:सीबीआई ने शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है. आम आदमी पार्टी भड़की.

CBI summons Arvind Kejriwal in Delhi Excise Policy Case:सीबीआई ने शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है. आम आदमी पार्टी भड़की.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Arvind Kejriwal

अधिकारियों ने बताया कि केजरीवाल को जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए सुबह 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है.

CBI summons Arvind Kejriwal in Delhi Excise Policy Case: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि केजरीवाल को जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए सुबह 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं इस मामले पर टिप्पणी करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि अत्याचार का अंत जरूर होगा.

16 को सीबीआई दफ्तर जाएंगे केजरीवाल: आप

आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल सीबीआई दफ्तर जाएंगे. संजय सिंह ने कहा, "जिस दिन Delhi Assembly में सीएम केजरीवाल ने समझाया कि Adani में लगा कालाधन Modi का है, उसी दिन मोदी ने केजरीवाल को गिरफ्तार करने का षड्यंत्र शुरू कर दिया." उन्होंने कहा कि ये अरविंद केजरीवाल हैं, जिसने देश को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी का मॉडल दिया. Income Tax Commissioner की नौकरी त्याग कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े. आपके नोटिस से भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई रुकने वाली नहीं है. संजय सिंह ने आगे कहा, "जब से आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उभरी है तब से भाजपा उसे अंडर प्रेसर करना चाह रही है. इसी कारण से सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल पर समन जारी किया है. अरविंद केजरीवाल सभी सवालों के जवाब दवाब देने के लिए सीबीआई के सामने उपस्थित होंगे." संजय सिंह ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन भेजा गया है. मैं पीएम को बताना चाहता हूं- आप और आपकी सरकार सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और सीबीआई के इस समन से अरविंद केजरीवाल की लड़ाई नहीं रुकेगी.  

Advertisment

Gehlot-Pilot Tussle: राजस्थान कांग्रेस का संकट सुलझाने में जुटे कमलनाथ, सचिन पायलट से की मुलाकात

क्या है मामला?

दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं के ऊपर गंभीर आरोप लग रहे हैं. पार्टी पर यह आरोप लगाया गया है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए सरकार ने कुछ डीलरों का पक्ष लिया है और इसके लिए पार्रिटी ने रिश्वतें ली है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने सभी आरोपों का जोरदार खंडन किया है. आम आदमी पार्टी पर यह भी आरोप लग रहा है कि कुछ डीलरों के कारण आबकारी नीति में बदलाव, लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट देने के लिए पार्टी ने रिश्वतखोरी की है. 

Vande Bharat: देश में कहां-कहां चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन? देखिए पूरी लिस्ट

केजरीवाल ने सुबह दिया था यह बयान

इससे पहले केजरीवाल ने आज सुबह डॉ बी.आर. अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि जिन लोगों ने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा है वो देश के दुश्मन हैं. वो नहीं चाहते हैं कि देश तरक्की करे. इतिहास गवाह है जिस व्यक्ति ने समाज के अंदर शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने की कोशिश की, इतिहास में तानाशाह ने उसी को जेल में डाल दिया. केजरीवाल ने कहा, "कुछ दिनों से यह खबर आ रही है कि ED लोगों को टॉर्चर कर, दबाव डालकर झुठे बयान ले रही है. संजय सिंह के केस में आया कि बयान कुछ और है और चार्जशीट में कुछ और लिखा है. मनीष सिसोदिया के केस में ED ने कहा कि उन्होंने अपने फोन तोड़ दिए लेकिन उनके कई फोन तो ED की कस्टडी में ही हैं."

Manish Sisodia Cbi Arvind Kejriwal Bjp Narendra Modi