/financial-express-hindi/media/post_banners/OWdpe7cNbdlnnrfIgTK2.jpg)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों की सेवाएं केवल दिल्लीवासियों के लिए ही उपलब्ध होंगी. हालांकि केन्द्र सरकार के अस्पताल सभी के लिए खुले रहेंगे. केजरीवाल ने यह बात एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कही. केजरीवाल ने कहा कि 90 फीसदी से ज्यादा लोग चाहते हैं कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान दिल्ली के अस्पताल केवल दिल्लीवासियों का ही इलाज करें.
उन्होंने कहा कि न्यूरोसर्जरी जैसी स्पेशल सर्जरी करने वाले अस्पतालों को छोड़ अन्य सभी निजी अस्पताल भी दिल्लीवासियों के लिए रिजर्व रहेंगे. अगर अन्य शहरों के लोग विशेष सर्जरी के लिए दिल्ली आते हैं तो उनका इलाज निजी अस्पतालों में होगा. केजरीवाल के मुताबिक, जून के आखिर में दिल्ली में 15000 बेड की जरूरत होगी.
दिल्ली में कल से खुलेंगे बॉर्डर
दिल्ली में सोमवार से रेस्टोरेंट, मॉल और पूजा स्थल फिर से खुलने जा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की सीमाएं भी कल से खुल रही हैं. हालांकि होटल और बैंकेट हॉल बंद रहेंगे क्योंकि हो सकता है कि आगे चलकर इन्हें अस्पतालों में तब्दील करने की जरूरत पड़े.
ट्विटर ने अमूल के अकाउंट को कुछ समय तक किया ब्लॉक, सुरक्षा प्रक्रियाओं को बताया वजह
शराब से स्पेशल कोरोना फीस हटी, वैट बढ़ा
इसके अलावा यह भी खबर है कि दिल्ली सरकार ने सभी तरह की शराब पर लगाई गई 70 फीसदी की स्पेशल कोरोना फी को वापस लेने का फैसला किया है. यह फैसला 10 जून से लागू होगा. हालांकि राजधानी में शराब पर वैट को 20 फीसदी बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है. एक अधिकारी के मुताबिक, यह फैसला दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में हुआ है. बता दें कि दिल्ली में शराब पर एमआरपी के ऊपर 70 फीसदी स्पेशल कोरोना फीस लगाने का फैसला पिछले महीने किया गया था, जब राजधानी में शराब की बिक्री फिर से शुरू करने की इजाजत दी गई थी.