/financial-express-hindi/media/post_banners/fnn6VMcBsccFMtnup9FO.jpg)
Delhi Liquor Case: मनीष सिसोदिया के जमानत के मसले पर 4 मई को होगी सुनवाई
Delhi Liquor Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जवाब मांगा है. सिसोदिया ने अपनी जमानत याचिका में पत्नी की 20 साल पुरानी बीमारी का हवाला दिया है. इस मामले में सीबीआई कल जवाब दाखिल कर सकती है. सिसोदिया ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति में अनियमितताओं की एजेंसी की जांच में नियमित जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
4 मई को मामले की होगी सुनवाई
मनीष सिसोदिया ने कोर्ट को बताया है कि उनकी पत्नी 20 साल से मल्टीपल स्क्लेरोसिस से पीड़ित थीं और अगर उनकी ठीक से देखभाल नहीं की गई तो उनकी बीमारी और बढ़ने की आशंका है. न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की एकल-न्यायाधीश की पीठ ने सीबीआई को नोटिस जारी किया और सिसोदिया की नियमित जमानत मामले के साथ अंतरिम जमानत अर्जी को 4 मई को सूचीबद्ध किया. सुनवाई के दौरान, न्यायमूर्ति शर्मा ने सिसोदिया के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ अग्रवाल को विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाने को कहा है.
कोर्ट ने सीबीआई से कल रिपोर्ट दाखिल करने का दिया निर्देश
मनीष सिसोदिया के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने अदालत से आग्रह किया कि वह दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री के जमानत के मामले में सीबीआई से स्थिति रिपोर्ट मांगे. अग्रवाल ने अदालत में मनीष सिसोदिया की पत्नी की बिमारी से जुड़े सभी दस्तावेज भी जमा किये. वहीं, सीबीआई के वकील ने कहा कि एजेंसी अंतरिम जमानत याचिका की सामग्री को सत्यापित करने की पूरी कोशिश करेगी, हालांकि गुरुवार तक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने की संभावना बहुत कम है. इसपर हाईकोर्ट ने कहा, "मुख्य मामला कल के लिए पहले से ही तय है ..सीबीआई कल तक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का प्रयास कर सकती है.”
Adani Wilmar का Q4 मुनाफा 60% घटकर 94 करोड़ रहा, रेवेन्यू भी घटकर 13,945 करोड़, इस साल शेयर 34% टूटा
कुछ दिनों पहले बिगड़ी थी सिसोदिया की पत्नी की तबीयत
25 अप्रैल को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी घोटाले मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इस चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम पहली बार आया था. ये खबर सामने आने के बाद ही सिसोदिया के पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मनीष सिसोदिया की पत्नी ऑटोइम्यून डिसऑर्डर और मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं.