scorecardresearch

Delhi Liquor Scam: जांच एजेंसियों पर भड़के अरविंद केजरीवाल, CBI-ED पर दर्ज कराएंगे मुकदमा

Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि आप देश के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है और यही वजह है कि इसे रौंदने की कोशिश की जा रही है.

Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि आप देश के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है और यही वजह है कि इसे रौंदने की कोशिश की जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
kejriwal

Delhi Liquor Scam: झूठे मुकदमे और गवाही देने के लिए वह जांच एजेंसियों पर उचित मुकदमा दर्ज कराएंगे

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले मामले में कल सीबीआई द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने के बाद आज उन्होंने बड़ा बयान दिया है. अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी देश के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है और यही वजह है कि इसे रौंदने की कोशिश की जा रही है. आबकारी नीति मामले के संबंध में सीबीआई द्वारा पेश होने के लिए नोटिस दिए जाने के बाद ये केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया थी. उन्होंने कहा कि वह रविवार को एजेंसी के सामने पेश होंगे. अरविंद केजरीवाल कहा कि झूठे मुकदमे दर्ज और गवाही देने के लिए वह जांच एजेंसियों पर उचित मुकदमा दर्ज कराएंगे.

केजरीवाल ने क्या कहा?

केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 75 वर्षों में आम आदमी पार्टी (आप) के रूप में किसी अन्य पार्टी को निशाना नहीं बनाया गया है. उन्होंने कहा, “… ऐसा इसलिए है क्योंकि AAP ने लोगों को उम्मीद दी है कि वह गरीबी मिटा देगी और उन्हें शिक्षित बनाएगी. वे हमें निशाना बनाकर इस उम्मीद को रौंदना चाहते हैं." आप सुप्रीमो ने बताया कि आबकारी नीति एक शानदार पॉलिसी है, जो पंजाब में अच्छा प्रदर्शन कर रही है जहां पार्टी सत्ता में है. सीबीआई और ईडी पर झूठे हलफनामे दाखिल करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे आरोप लगा रहे हैं कि उनके पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट कर दिए, लेकिन "हकीकत अलग है". उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई और ईडी को यह पता है कि वे अदालत में झूठा हलफनामा दायर कर रहे हैं.

Advertisment

Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 16 अप्रैल को किया तलब, आप ने कहा- अत्याचार का होगा अंत

कहां गए 100 करोड़ रुपये?

केजरीवाल ने आगे कहा कि आरोप लगाया गया है कि 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई, लेकिन उन्होंने पूछा कि पैसा कहां है. केजरीवाल ने कहा, “400 से अधिक छापे मारे गए … पैसा कहां है? कहा गया कि गोवा चुनाव में पैसे का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने गोवा के हर वेंडर से पूछताछ की, जिन्हें हमने काम पर रखा था, लेकिन कुछ नहीं मिला. सवाल आबकारी नीति में भ्रष्टाचार का नहीं है." दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले महीने राज्य विधानसभा में भ्रष्टाचार के बारे में बोलने के बाद उन्हें बताया गया था कि "उनका नंबर अगला होगा." बाद में एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “हम झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे सबूत पेश करने के लिए सीबीआई और ईडी अधिकारियों के खिलाफ उचित मामले दर्ज करेंगे."

क्या है मामला?

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है. अधिकारियों ने बताया कि केजरीवाल को जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए सुबह 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. दरअसल दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं के ऊपर गंभीर आरोप लग रहे हैं. पार्टी पर यह आरोप लगाया गया है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए सरकार ने कुछ डीलरों का पक्ष लिया है और इसके लिए पार्रिटी ने रिश्वतें ली है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने सभी आरोपों का जोरदार खंडन किया है. आम आदमी पार्टी पर यह भी आरोप लग रहा है कि कुछ डीलरों के कारण आबकारी नीति में बदलाव, लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट देने के लिए पार्टी ने रिश्वतखोरी की है. 

Arvind Kejriwal Manish Sisodia Cbi Delhi