/financial-express-hindi/media/post_banners/xmdGdS6a6EgX6Foi7nCa.jpg)
Delhi Liquor Scam: चार्जशीट में बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडे, अमनदीप और टीआरएस (TRS) की नेता और तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी, कविता का नाम भी शामिल है.
Delhi Liquor Scam: दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने मंगलवार को कथित आबकारी नीति घोटाला (Delhi Liquor Policy) के मामले में मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल दी है. सीबीआई के चार्जशीट में पहली बार मनीष सिसोदिया का नाम बतौर आरोपी आया है. चार्जशीट में बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडे, अमनदीप और टीआरएस (TRS) की नेता और तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी, कविता का नाम भी शामिल है. सीबीआई ने यह चार्जशीट दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की.
इन धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल
सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और 58वें दिन आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. अब मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सीबीआई ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के प्रावधानों के साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 201 और 420 लगाई है. यहां विशेष सीबीआई अदालत में दाखिल आरोप पत्र में एजेंसी ने कहा कि व्यापक साजिश का पता लगाने और मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच को जारी रखा गया है. सीबीआई ने पिछला आरोप पत्र 25 नवंबर, 2022 को दायर किया था.
सिसोदिया के पत्नी की तबियत बिगड़ी
इसी बीच दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित हैं. एक सूत्र ने कहा, "सीमा सिसोदिया एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर और मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं. उनकी हालत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था." गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया हमेशा से अपनी जमानत याचिकाओं में अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देते रहे हैं.