/financial-express-hindi/media/post_banners/YLaA7O00DVRbGPLTMiYS.jpg)
देश की राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का पहला मामला सामने आया है.
Delhi Man Tests Positive for Monkeypox: देश की राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का पहला मामला सामने आया है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 34 साल का एक शख्स मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पाया गया है. हालांकि, इस शख्स का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसके साथ ही, भारत में अब इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, संक्रमित शख्स हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक पार्टी में शामिल हुआ था.
मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर कराया गया था भर्ती
पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले इस शख्स में मंकीपॉक्स के लक्षण देखे गए थे. जिसके चलते उन्हें करीब तीन दिन पहले यहां के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने कहा कि उनके सैंपल शनिवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे भेजे गए, जिसके नतीजे पॉजिटिव रहे. सूत्रों ने कहा कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
कैसे फैलता है मंकीपॉक्स
मंकीपॉक्स तब फैलता है जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति, जानवर या वायरस से संक्रमित के संपर्क में आता है. वायरस त्वचा, रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट या आंख, नाक और मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकता है. मानव-से-मानव में यह आमतौर पर रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट्स के माध्यम से फैलता है. पशु से इंसानों में यह काटने या खरोंच के माध्यम से फैल सकता है.
दुनिया भर में मिले 16 हजार केस
वैश्विक स्तर पर 75 देशों से मंकीपॉक्स के 16,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं, इसके चलते अब तक पांच मरीजों की मौत हो चुकी है. WHO दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में भारत के अलावा थाईलैंड से एक मामला सामने आया है.
(इनपुट-पीटीआई)