/financial-express-hindi/media/post_banners/9N4RH3q1aco855ntYvty.jpg)
Delhi MCD Election Result, एमसीडी चुनाव रिजल्ट Live : दिल्ली नगर निगम में जीत का जश्न मनाते आम आदमी पार्टी के नवी मुंबई के कार्यकर्ता (PTI Photo)
Delhi MCD इलेक्शन रिजल्ट 2022 Live: दिल्ली नगर निगम में बीजेपी का 15 साल पुराना वर्चस्व अब खत्म हो गया है. देश की राजधानी के मतदाताओं ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली (MCD) की सत्ता आम आदमी पार्टी (AAP) को सौंपने का फैसला सुना है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक AAP ने 134 सीटों पर जीत के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि बीजेपी ने अब तक 104 सीटें जीती हैं. कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और अब तक सिर्फ 9 सीटें ही उसके हिस्से में आई हैं. 250 सीटों वाली एमसीडी में बहुमत के लिए कम से कम 126 सीटें जीतना जरूरी है.
तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल्स ये भविष्यवाणी की थी कि एमसीडी चुनाव में दिल्ली के िसीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) की इकतरफा जीत होगी और बीजेपी को भारी झटका लगेगा. आप के जीतने का अनुमान तो सही साबित हुआ, लेकिन बीजेपी का प्रदर्शन भी अधिकांश एग्जिट पोल्स के अनुमानों से काफी बेहतर रहा है.
एमसीडी के 250 वॉर्ड्स के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था और वोटों की गिनती आज यानी 7 दिसंबर को सुबह 8 बजे से हो रही है. एमसीडी चुनाव में इस बार कुल 1349 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. दिल्ली के 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं में से करीब आधे मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस महत्वपूर्ण चुनाव की पल-पल की खबर हम आपको देते रहेंगे.
MCD Election 2022 Exit Poll Result: एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के आसार, एग्जिट पोल में बीजेपी को तगड़ा झटका
- 15:49 (IST) 07 Dec 2022एमसीडी लेटेस्ट रिजल्ट : आप - 134, बीजेपी - 104
चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर एमसीडी के नतीजों का आंकड़ा :
आम आदमी पार्टी : 134
बीजेपी : 104
कांग्रेस : 09
अन्य : 03
- 14:29 (IST) 07 Dec 2022एमसीडी में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत
चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 2 बजक 20 मिनट पर एमसीडी के नतीजों का आंकड़ा :
आम आदमी पार्टी : 126
बीजेपी : 99
कांग्रेस : 07
अन्य : 03
- 14:26 (IST) 07 Dec 2022एमसीडी में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत
चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 2 बजक 20 मिनट पर एमसीडी के नतीजों का आंकड़ा :
आम आदमी पार्टी : 126
बीजेपी : 99
कांग्रेस : 07
अन्य : 03
- 12:05 (IST) 07 Dec 2022आप को 75 सीटों पर जीत
अबतक आए नतीजों में आप को 75 और बीजेपी को 55 सीटों पर जीत मिली है.
#DelhiMCDPolls | AAP wins 75 seats and leads on 60, BJP wins 55 seats and leads on 48 seats as counting continues.
— ANI (@ANI) December 7, 2022
Congress wins 4, leads on 5 and Independent candidates win 1 and lead on 2.
Counting is underway for 250 wards. pic.twitter.com/XPLrBCq2Fz - 12:04 (IST) 07 Dec 2022BJP का प्रदर्शन बेहतर
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि 15 साल की सत्ता विरोधी लहर के बावजूद हमारा प्रदर्शन बेहतर है. हमने नगर निगमों में दिल्ली के लोगों के कल्याण के लिए काम किया, लेकिन शायद कुछ लोग खुश नहीं हैं. हालांकि, भाजपा के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं है.
- 12:03 (IST) 07 Dec 2022सर्वे का अनुमान गलत
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि चुनाव बाद के सर्वेक्षणों का अनुमान पूरी तरह से गलत था. उन्होंने कहा कि 15 साल के शासन के बाद भी भाजपा अपने काम के बलबूते अपना वोट फीसदी बरकरार रखने में कामयाब रही है.
- 12:03 (IST) 07 Dec 2022जश्न के लिए तैयार है AAP
आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एमसीडी चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि हम 180 से अधिक सीटों पर विजयी होंगे. हमने अपने कार्यालय को सजा लिया है, हम जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. भाजपा चुनाव प्रचार के दौरान एमसीडी में अपने 15 साल के कार्यकाल में कोई भी उपलब्धि नहीं गिना पाई है.
- 10:44 (IST) 07 Dec 2022अबतक BJP को 10 सीटों पर जीत
अबतक के नतीजों में बीजेपी को 10 सीटों पर जीत मिली है. जबकि आप को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई है. हालांकि काउंटिंग में आप को ज्यादा सीटों पर बढ़त है.
#DelhiMCDPolls | BJP wins 10 seats and AAP win 6 seats. BJP currently leads on 96 seats & AAP leads on 121 seats, as the counting of votes continues.
— ANI (@ANI) December 7, 2022
Congress leading on 11, Independent on 5, BSP on 1.
Counting is underway for 250 wards. pic.twitter.com/jcsnFuOLR9 - 10:37 (IST) 07 Dec 2022BJP और AAP को 2-2 सीट पर जीत
अबतक के नतीजों में बीजेपी और आप को 2-2 सीट पर जीत मिली है. जबकि दोनों पार्टियां 112 सीटों पर आगे हैं.
#DelhiMCDPolls | BJP and AAP win 2 seats each and lead on 112 seats each, as the counting of votes continues.
— ANI (@ANI) December 7, 2022
Congress leading on 12, Independent 4, BSP and NCP on 1 each.
Counting is underway for 250 wards. pic.twitter.com/RWXhfXVXwi - 09:51 (IST) 07 Dec 2022ऑफिशियल डाटा में बीजेपी आगे
MCD चुनावों के ऑफिशियल डाटा में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी को 110 और आप को 100 सीटों पर बढ़त है.
#DelhiMCDPolls | Latest official trends show BJP leading on 110 seats, AAP on 100, Congress on 9, Independent 3 & NCP on 1.
— ANI (@ANI) December 7, 2022
Counting is underway for 250 wards. pic.twitter.com/UhoqKCjAS3 - 09:46 (IST) 07 Dec 2022चुनाव आयोग: BJP को बंपर बढ़त
दिल्ली चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक अबतक की काउंटिंग में बीजेपी आगे है. कुल 175 वार्ड में से बीजेपी 106 सीटों पर आगे चल रही है. आप 59 पर आगे है. कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. एनसीपी एक सीट पर और निर्दलीय कैंडिडेट 1 सीट पर आगे चल रहे हैं.
- 09:10 (IST) 07 Dec 2022MCD चुनाव: आप फिर आगे
दिल्ली नगर निगम चुनाव के सभी 250 सीटों के रुझान आ गए हैं. आम आदमी पार्टी को शुरूआती रुझानों में 120 से ज्यादा सीटों पर बढ़त है. बीजेपी 118 सीटों पर आगे जबकि कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है.
- 08:55 (IST) 07 Dec 2022BJP को दिख रही है बढ़त
न्यूज एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को एमसीडी चुनावों में आप पर बढ़त दिख रही है.
#DelhiMCDPolls | Counting of votes for 250 wards is underway. Visuals from the State Election Commission.
— ANI (@ANI) December 7, 2022
As per the latest official trends, BJP is leading on 55 seats, AAP on 20 and Congress on 3. pic.twitter.com/U2QWUh6DoK - 08:51 (IST) 07 Dec 2022BJP और AAP में कड़ी टक्कर
अबतक 200 से ज्यादा सीटों के रुझान आए हैं, जिसमें आप और बीजेपी में कड़ी टक्कर चल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 100 और आप 98 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है. अन्य का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है. कुल मिलाकर बीजेपी आगे हो गई है.
- 08:50 (IST) 07 Dec 2022MCD: वोटों की गिनती शुरू
दिल्ली एमसीडी चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरूआती रुझानों में आप को बढ़त थी, लेकिन कुछ देर बाद बीजेपी आगे हो गई.
- 08:49 (IST) 07 Dec 202215 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट
दिल्ली एमसीडी का बजट 15 हजार करोड़ से ज्यादा का होता है. इस बड़े बजट के जरिए कई विकास कार्यों को अंजाम दिया जाता है. एमसीडी को दिल्ली सरकार से भी खर्च के लिए बजट मिलता है.