scorecardresearch

Delhi MCD Election Result 2022 Live: एमसीडी में बीजेपी का 15 साल पुराना राज खत्म, AAP ने 134 सीटें जीतकर पार किया बहुमत का आंकड़ा

Delhi MCD Election Result 2022 Live Updates: आम आदमी पार्टी ने 250 सीटों वाली एमसीडी में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी ने भी एग्जिट पोल के अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन किया है.

Delhi MCD Election Result 2022 Live Updates: आम आदमी पार्टी ने 250 सीटों वाली एमसीडी में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी ने भी एग्जिट पोल के अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Delhi MCD Election Result 2022 | MCD Election Result 2022 Live | दिल्ली एमसीडी चुनाव |

Delhi MCD Election Result, एमसीडी चुनाव रिजल्ट Live : दिल्ली नगर निगम में जीत का जश्न मनाते आम आदमी पार्टी के नवी मुंबई के कार्यकर्ता (PTI Photo)

Delhi MCD इलेक्शन रिजल्ट 2022 Live: दिल्ली नगर निगम में बीजेपी का 15 साल पुराना वर्चस्व अब खत्म हो गया है. देश की राजधानी के मतदाताओं ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली (MCD) की सत्ता आम आदमी पार्टी (AAP) को सौंपने का फैसला सुना है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक AAP ने 134 सीटों पर जीत के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि बीजेपी ने अब तक 104 सीटें जीती हैं. कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और अब तक सिर्फ 9 सीटें ही उसके हिस्से में आई हैं. 250 सीटों वाली एमसीडी में बहुमत के लिए कम से कम 126 सीटें जीतना जरूरी है.

तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल्स ये भविष्यवाणी की थी कि एमसीडी चुनाव में दिल्ली के िसीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) की इकतरफा जीत होगी और बीजेपी को भारी झटका लगेगा. आप के जीतने का अनुमान तो सही साबित हुआ, लेकिन बीजेपी का प्रदर्शन भी अधिकांश एग्जिट पोल्स के अनुमानों से काफी बेहतर रहा है.

Advertisment

एमसीडी के 250 वॉर्ड्स के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था और वोटों की गिनती आज यानी 7 दिसंबर को सुबह 8 बजे से हो रही है. एमसीडी चुनाव में इस बार कुल 1349 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. दिल्ली के 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं में से करीब आधे मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस महत्वपूर्ण चुनाव की पल-पल की खबर हम आपको देते रहेंगे.

MCD Election 2022 Exit Poll Result: एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के आसार, एग्जिट पोल में बीजेपी को तगड़ा झटका


  • 15:49 (IST) 07 Dec 2022
    एमसीडी लेटेस्ट रिजल्ट : आप - 134, बीजेपी - 104

    चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर एमसीडी के नतीजों का आंकड़ा :

    आम आदमी पार्टी : 134

    बीजेपी : 104

    कांग्रेस : 09

    अन्य : 03


  • 14:29 (IST) 07 Dec 2022
    एमसीडी में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत

    चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 2 बजक 20 मिनट पर एमसीडी के नतीजों का आंकड़ा :

    आम आदमी पार्टी : 126

    बीजेपी : 99

    कांग्रेस : 07

    अन्य : 03


  • 14:26 (IST) 07 Dec 2022
    एमसीडी में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत

    चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 2 बजक 20 मिनट पर एमसीडी के नतीजों का आंकड़ा :

    आम आदमी पार्टी : 126

    बीजेपी : 99

    कांग्रेस : 07

    अन्य : 03


  • 12:05 (IST) 07 Dec 2022
    आप को 75 सीटों पर जीत

    अबतक आए नतीजों में आप को 75 और बीजेपी को 55 सीटों पर जीत मिली है.


  • 12:04 (IST) 07 Dec 2022
    BJP का प्रदर्शन बेहतर

    भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि 15 साल की सत्ता विरोधी लहर के बावजूद हमारा प्रदर्शन बेहतर है. हमने नगर निगमों में दिल्ली के लोगों के कल्याण के लिए काम किया, लेकिन शायद कुछ लोग खुश नहीं हैं. हालांकि, भाजपा के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं है.


  • 12:03 (IST) 07 Dec 2022
    सर्वे का अनुमान गलत

    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि चुनाव बाद के सर्वेक्षणों का अनुमान पूरी तरह से गलत था. उन्होंने कहा कि 15 साल के शासन के बाद भी भाजपा अपने काम के बलबूते अपना वोट फीसदी बरकरार रखने में कामयाब रही है.


  • 12:03 (IST) 07 Dec 2022
    जश्‍न के लिए तैयार है AAP

    आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एमसीडी चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि हम 180 से अधिक सीटों पर विजयी होंगे. हमने अपने कार्यालय को सजा लिया है, हम जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. भाजपा चुनाव प्रचार के दौरान एमसीडी में अपने 15 साल के कार्यकाल में कोई भी उपलब्धि नहीं गिना पाई है.


  • 10:44 (IST) 07 Dec 2022
    अबतक BJP को 10 सीटों पर जीत

    अबतक के नतीजों में बीजेपी को 10 सीटों पर जीत मिली है. जबकि आप को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई है. हालांकि काउंटिंग में आप को ज्‍यादा सीटों पर बढ़त है.


  • 10:37 (IST) 07 Dec 2022
    BJP और AAP को 2-2 सीट पर जीत

    अबतक के नतीजों में बीजेपी और आप को 2-2 सीट पर जीत मिली है. जबकि दोनों पार्टियां 112 सीटों पर आगे हैं.


  • 09:51 (IST) 07 Dec 2022
    ऑफिशियल डाटा में बीजेपी आगे

    MCD चुनावों के ऑफिशियल डाटा में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी को 110 और आप को 100 सीटों पर बढ़त है.


  • 09:46 (IST) 07 Dec 2022
    चुनाव आयोग: BJP को बंपर बढ़त

    दिल्ली चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक अबतक की काउंटिंग में बीजेपी आगे है. कुल 175 वार्ड में से बीजेपी 106 सीटों पर आगे चल रही है. आप 59 पर आगे है. कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. एनसीपी एक सीट पर और निर्दलीय कैंडिडेट 1 सीट पर आगे चल रहे हैं.


  • 09:10 (IST) 07 Dec 2022
    MCD चुनाव: आप फिर आगे

    दिल्ली नगर निगम चुनाव के सभी 250 सीटों के रुझान आ गए हैं. आम आदमी पार्टी को शुरूआती रुझानों में 120 से ज्‍यादा सीटों पर बढ़त है. बीजेपी 118 सीटों पर आगे जबकि कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है.


  • 08:55 (IST) 07 Dec 2022
    BJP को दिख रही है बढ़त

    न्‍यूज एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को एमसीडी चुनावों में आप पर बढ़त दिख रही है.


  • 08:51 (IST) 07 Dec 2022
    BJP और AAP में कड़ी टक्कर

    अबतक 200 से ज्‍यादा सीटों के रुझान आए हैं, जिसमें आप और बीजेपी में कड़ी टक्कर चल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 100 और आप 98 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है. अन्य का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है. कुल मिलाकर बीजेपी आगे हो गई है.


  • 08:50 (IST) 07 Dec 2022
    MCD: वोटों की गिनती शुरू

    दिल्ली एमसीडी चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरूआती रुझानों में आप को बढ़त थी, लेकिन कुछ देर बाद बीजेपी आगे हो गई.


  • 08:49 (IST) 07 Dec 2022
    15 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट

    दिल्ली एमसीडी का बजट 15 हजार करोड़ से ज्यादा का होता है. इस बड़े बजट के जरिए कई विकास कार्यों को अंजाम दिया जाता है. एमसीडी को दिल्ली सरकार से भी खर्च के लिए बजट मिलता है.


Mcd Elections 2022 Aam Aadmi Party Aap Bharatiya Janata Party Bjp