scorecardresearch

Delhi MCD Polls 2022 Live Updates: 4 बजे तक 45% मतदान, 250 सीटों पर 1,349 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

Delhi MCD Polls 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में लोगों से "भ्रष्टाचार मुक्त सरकार" बनाने के लिए ईमानदार पार्टी को वोट देने की अपील की है.

Delhi MCD Polls 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में लोगों से "भ्रष्टाचार मुक्त सरकार" बनाने के लिए ईमानदार पार्टी को वोट देने की अपील की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Delhi MCD Polls 2022

देश की राजधानी दिल्ली में आज रविवार को स्थानीय निकाय चुनाव यानी एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी है. (Express Photo)

MCD Polls 2022 : देश की राजधानी दिल्ली में आज रविवार को स्थानीय निकाय चुनाव यानी एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी है. वोटिंग की प्रक्रिया आज सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई है. मतदाता शाम 5:30 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबले की तरह देखा जा रहा है. दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों दिग्गज पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. दिल्ली नगर निगम यानी म्युनिसिपल कारपोरेशन ऑफ दिल्ली (एमसीडी- MCD) के 250 वार्डों के चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता वोटिंग करने के लिए योग्य हैं. इस बार वार्ड सदस्य बनने के लिए कुल 1,349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदान संपन्न हो जाने के बाद इसके नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

ईमानदार पार्टी को दें वोट: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में लोगों से "भ्रष्टाचार मुक्त सरकार" के लिए मतदान करने की अपील की. उन्होनें लिखा है, "ईमानदार पार्टी को वोट दें,शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें. भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें. दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें. उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएंगे, साफ़ सुथरा करेंगे. काम करने वालों को वोट दें, काम रोकने वालों को वोट न दें."


Advertisment
  • 17:03 (IST) 04 Dec 2022
    4 बजे तक 45% मतदान

    दिल्ली एमसीडी चुनाव के तहत शाम 4 बजे तक केवल 45 फीसदी वोटर्स ने ही मतदान किया है.


  • 15:22 (IST) 04 Dec 2022
    दोपहर 2 बजे तक 30% मतदान

    दिल्ली एमसीडी में दोपहर 2 बजे तक 30 फीसदी मतदान हो चुका है.


  • 14:13 (IST) 04 Dec 2022
    शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे का विकास, स्वच्छता बड़े मुद्दे

    दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए रविवार को हो रहे चुनाव में मतदाताओं के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे का विकास, स्वच्छता तथा बेहतर सुविधाएं प्रमुख मुद्दे हैं. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा. मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी. एमसीडी के 250 वार्ड के चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिसके परिणाम राष्ट्रीय राजधानी से परे प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं.


  • 12:00 (IST) 04 Dec 2022
    सुबह 10.30 बजे तक करीब 9 फीसदी मतदान

    दिल्ली एमसीडी चुनाव में सुबह 10:30 बजे तक 9 फीसदी मतदान हुआ है.


  • 10:37 (IST) 04 Dec 2022
    पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बयान

    पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली ने पिछले 15 सालों में बीजेपी का काम देखा है. उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग वोट डालेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, मुझे उम्मीद है कि लोग उसी के अनुसार मतदान करेंगे. दिल्ली ने पिछले 15 वर्षों में भाजपा का काम देखा है.”


  • 10:34 (IST) 04 Dec 2022
    दिल्ली MCDElections2022

    मलकागंज के सब्जी मंडी इलाके में मतदान केंद्रों पर एमसीडी चुनाव में वोट डालने के लिए कतार में लगे लोग.


  • 10:33 (IST) 04 Dec 2022
    दिल्ली एमसीडी चुनाव: ऐसे चेक करें अपने मतदान केंद्र

    दिल्ली एमसीडी चुनावों के लिए मतदान चल रहा है. आप इस तरीके से अपना मतदान केंद्र चेक कर सकते हैं-

    सबसे पहले दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के निगम चुनाव ऐप पर जाएं और अपना मतदान केंद्र खोजने के लिए अपना पर्सनल डिटेल विवरण या वोटर आईडी नंबर (ईपीआईसी नंबर) टाइप करें.


  • 10:31 (IST) 04 Dec 2022
    ईमानदार पार्टी को वोट दें: केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ईमानदार पार्टी को वोट देने की अपील की है.


  • 10:30 (IST) 04 Dec 2022
    सबसे छोटे वार्ड

  • कंझावला - 40,467
  • सबापुर - 42,819
  • पूर्वी पटेल नगर - 44,420
  • दरियागंज - 44,959
  • कालकाजी - 45,038

  • 10:30 (IST) 04 Dec 2022
    दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022: टॉप 5 सबसे अधिक आबादी वाले वार्ड

    यहां दिल्ली के टॉप 5 सबसे अधिक आबादी वाले वार्डों की सूची दी गई है:

  • मयूर विहार फेज I - 88,878
  • त्रिलोकपुरी - 88,792
  • सैंक एन्क्लेव - 88,571
  • वजीरपुर - 87,397
  • कल्याणपुरी - 87,375
  • सबसे छोटा वार्ड

  • 10:27 (IST) 04 Dec 2022
    दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम वोटर लिस्ट से गायब

    दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली के दल्लूपुरा में एक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची से उनका नाम गायब था. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "मेरा नाम न तो मतदाता सूची में है और न ही हटाई गई सूची में. मेरी पत्नी ने मतदान किया है. अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं."


  • Arvind Kejriwal Delhi