/financial-express-hindi/media/post_banners/PC1OihPNGZ7hlVFFY2s9.jpg)
शराब पीने वालों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली मेट्रो में अब यात्री शराब की 2 बोतल ले जा सकेंगे. (IE/ANI Photo)
Delhi Metro Commuters will Now Be Able to Carry Two Sealed Alcohol Bottles on All Routes: शराब पीने वालों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली मेट्रो में अब यात्री शराब की 2 बोतल ले जा सकेंगे. यात्रियों को दिल्ली मेट्रो के सभी रूट्स पर शराब की बोतल ले जाने की इजाजत है. समाचार एजेंसी एनआईए के शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह फैसला दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा के लिए तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) और डीएमआरसी के अधिकारियों की एक समिति द्वारा पहले के आदेश की समीक्षा के बाद आया है. पहले के आदेश के अनुसार, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर मेट्रो में शराब ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
दिल्ली मेट्रो में शराब की बोतल ले जाने की है इजाजत
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन ( Airport Express Line) पर पहले से उपलब्ध प्रावधानों के अनुरूप अब दिल्ली मेट्रो के सभी रूट्स पर यात्री शराब की सीलबंद बोतल ले जा सकेंगे. एनआईए ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की एक नोटिफिकेशन के हवाले से बताया कि अब दिल्ली मेट्रो में हर एक यात्री को शराब की 2 सीलबंद बोतल ले जाने इजाजत है.
Also Read: Delhi Metro: अब घर बैठे बुक करें मेट्रो टिकट, DMRC आज लॉन्च करेगा नया फीचर
इन यात्रियों पर DMRC करेगी कार्रवाई
दिल्ली मेट्रो में शराब की बोतल ले जाने की इजाजत है न कि मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीने की. मेट्रो परिसर के भीतर शराब पीना सख्त वर्जित है. अपनी प्रेस रिलीज के जरिए DMRC ने मेट्रो यात्रियों से अनुरोध की है कि वे यात्रा करते समय उचित शिष्टाचार बनाए रखें. इस रिलीज में DMRC ने कहा है कि अगर कोई यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है, तो कानूनन उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
पहले सिर्फ इस रूट्स पर थी शराब की बोतल ले जाने की अनुमति
हाल तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने पर प्रतिबंध था. हालांकि बाद में सीआईएसएफ और डीएमआरसी के अधिकारियों की एक समिति ने सूची की समीक्षा की और संशोधित सूची के अनुसार अब एयरपोर्ट एक्सप्रेस के प्रावधानों के अनुरूप दिल्ली मेट्रो में हर एक यात्री शराब की 2 सीलबंद बोतल ले जाने की अनुमति दी गई है.